पटना: शनिवार को बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. अमन आनंद जहां स्टेट टॉपर बने हैं. टॉप टेन में इस बार चार लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. पटना के बाढ़ के रहने वाले अमन फिलहाल दिल्ली में रहते हैं. वह बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 799 उम्मीदवार सफल हुए हैं. 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा के लिए 2104 उम्मीदवारों का इंटरव्यू राउंड संपन्न हुआ था. जिसमें 2090 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि 14 अनुपस्थित रहे थे.
ये भी पढ़ें: BPSC Result: बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, अमन आनंद बने टॉपर.. टॉप टेन में 4 लड़कियां
कौन हैं बीपीएससी टॉपर अमन आनंद?: 799 सफल अभ्यर्थियों में अव्वल आने वाले अमन आनंद बाढ़ के रहने वाले हैं. वह पिछली बार बीपीएससी 66वीं में भी उतीर्ण हुए थे. आरडीओ सेवा के लिए उनका चयन हुआ था लेकिन वह लगातार बिहार लोक सेवा के लिए तैयारी कर रहे थे. वह कहते हैं कि यूपीएससी परीक्षा के लिए भी उनकी कोशिश जारी रहेगी.
"टॉपर बनने की बहुत खुशी है. मैं अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर को दूंगा. उसके बाद माता-पिता और परिवार के सदस्यों को भी इसका श्रेय देना चाहूंगा. बीपीएससी 66वीं परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद मैं आरडीओ सेवा चयनित हुआ था. वो भी अच्छी सेवा है लेकिन मैं लगातार तैयारी कर रहा था और कोशिश थी कि बिहार लोक सेवा के लिए सेलेक्शन हो जाए"- अमन आनंद, बीपीएससी टॉपर
दिल्ली में हुई अमन की पढ़ाई: अमन आनंद की शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में हुई है. उनके पिता दिल्ली के सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि उनकी बड़ी बहन डॉक्टर हैं. अमन ने बीटेक किया हुआ है. बीटेक करने के बाद अमन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. बीपीएससी 66वीं में भी उनका चयन हुआ था. अभी वह मधुबनी में ट्रेनिंग पर हैं. वहीं अब बीपीएससी 67वीं में टॉपर बने हैं.
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 799 उम्मीदवार सफल: सामान्य श्रेणी में फाइनल कट ऑफ 553 अंक गया है. वहीं ईडब्ल्यूएस में भी 553 अंक ही फाइनल कट ऑफ रहा है. सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में महिला उम्मीदवारों के लिए फाइनल कट ऑफ 535 अंक गया है. वहीं ईबीसी का फाइनल कट ऑफ पुरुषों के लिए 541 अंक और महिलाओं के लिए 526 अंक गया है. शेड्यूल कास्ट में कट ऑफ पुरुषों के लिए 510 अंक, महिलाओं के लिए 501 अंक है. शेड्यूल ट्राइब में पुरुषों के लिए कट ऑफ 507 अंक और महिलाओं के लिए 474 अंक गया है.