पटना: राजधानी पटना में हाल के वर्षों में अपार्टमेंट कल्चर काफी बढ़ा है और इन अपार्टमेंट्स में न्यूक्लियर फैमिली का प्रचलन भी बढ़ा है. ऐसे में इन परिवारों के बच्चे फिजिकल गेम नहीं खेल पा रहे हैं और इन बच्चों में टीम स्पिरिट भी नहीं दिख रही है. बच्चे अधिकतर समय मोबाइल देखने में ही व्यतीत कर रहे हैं, जो उनके फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में इन बच्चों को फिजिकल स्पोर्ट्स से जोड़ने के उद्देश्य से पटना के बोरिंग रोड जैसे रिहायशी इलाके में अल्फा लाइट स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ किया गया है. एकेडमी का शुभारंभ छोटे बच्चों से ही कराया गया और रविवार को पहले दिन फिजिकल स्पोर्ट्स को लेकर बच्चों में उत्साह भी देखने को मिला.
पढ़ें-Mukesh Kumar: गोपालगंज का लाल करेगा धमाल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में मिली एंट्री
बच्चे फिजिकल स्पोर्ट्स से हैं दूर: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने कहा कि अभी के समय ऐसा देखने को मिल रहा है कि अपार्टमेंट कल्चर में न्यूक्लियर फैमिली है. जहां बच्चे फिजिकल स्पोर्ट्स से दूर हो रहे हैं. ना तो बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह मिल रही है ना ही बच्चे बाहर निकल कर सोशल हो पा रहे हैं. ऐसे में बच्चों में टीम स्पिरिट नहीं दिख रही कि कैसे एक दूसरे के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ा जाता है. बच्चे अधिकांश समय मोबाइल में व्यतीत कर रहे हैं जो उनके फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में इन्हीं बच्चों के लिए यह स्पोर्ट्स एकेडमी खुला है. जहां बच्चे एक सुरक्षित माहौल में फिजिकल स्पोर्ट्स के माध्यम से फन अथवा एंजॉयमेंट प्राप्त करेंगे. फिजिकल एक्टिविटी बच्चों के शारीरिक विकास में भी बहुत अहम होगा और यहां 6 से 12 साल के बच्चे 1 घंटे के सेशन के लिए पहुंचेंगे, जहां वह विभिन्न खेलों के स्किल को भी सीखेंगे और खेल के माध्यम से ही एंजॉयमेंट करेंगे.
"अभी के समय ऐसा देखने को मिल रहा है कि अपार्टमेंट कल्चर में न्यूक्लियर फैमिली है. जहां बच्चे फिजिकल स्पोर्ट्स से दूर हो रहे हैं. ना तो बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह मिल रही है ना ही बच्चे बाहर निकल कर सोशल हो पा रहे हैं. ऐसे में बच्चों में टीम स्पिरिट नहीं दिख रही कि कैसे एक दूसरे के साथ मिलजुल कर आगे बढ़ा जाता है. बच्चे अधिकांश समय मोबाइल में व्यतीत कर रहे हैं जो उनके फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में इन्हीं बच्चों के लिए यह स्पोर्ट्स एकेडमी खुला है."-सुमित प्रकाश, डायरेक्टर, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी
सुरक्षित माहौल में खेलेंगे बच्चे: सुमित प्रकाश ने बताया कि अभी पेरेंट्स के पास समस्या है कि बच्चों को कहां खेलने भेजें, कोई जगह नहीं है. किसके साथ बच्चे खेलेंगे, क्या वह सुरक्षित माहौल में है अथवा नहीं यह सभी शंका अभिभावकों के मन में है. ऐसे में यहां पर एक सुरक्षित माहौल में बच्चे खेलेंगे. खेल के दौरान बच्चों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. खेल के माध्यम से बच्चों में टीम स्पिरिट की भावना जागृत की जाएगी. जिसमें बच्चों को सोशलाइज किया जाएगा और एक दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ने और जीतने का हुनर सिखाया जाएगा. इसके लिए शुरुआत में प्रति माह 3999 रुपये का शुल्क रखा गया है, जहां विभिन्न खेलों के लिए ट्रेनर भी उपलब्ध है और बच्चों को खेल में ट्रेंड करेंगे.