पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सक्रिय हैं. रांची में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों रिम्स निदेशक के आवास में शिफ्ट किए गए हैं. लेकिन उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ने पर जेडीयू आरोप लगा रही है.
जेडीयू ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता होने के बाद भी जेल से ही बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के फैसले कर रहे हैं. पार्टी को चुनाव संचालन से संबंधित निर्देश दे रहे हैं. यहां तक कि आरजेडी के प्रतिदिन की राजनीतिक कार्रवाई में भी रांची से दखल दे रहे हैं. ये पूरी तरह से जेल मैनुअल का उल्लंघन है और पूरे मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.
'चुनाव आयोग को देना चाहिए कठोर निर्देश'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सजायाफ्ता कैदी का जीवन जी रहे लालू प्रसाद यादव जेल से अपने पार्टी के उम्मीदवारों का भाग्य तय कर रहे हैं. यह जेल मैनुअल के खिलाफ है. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार लालू यादव की पार्टी के सहयोग से चल रही है. ऐसे में यदि कोई करवाई सरकार की ओर से नहीं होता है तो चुनाव आयोग को कठोर निर्देश देना चाहिए.