पटना: 16 जनवरी से पटना के सभी स्कूल खुल (schools open from 16 January in Patna ) जाएंगे. इसे लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर आदेश जारी कर दिया गया है. लेकिन, ठंड को देखते हुए स्कूल सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. गौरतलब है कि ठंड के चलते 2 जनवरी से 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया था. कल रविवार है, सोमवार से पटना के सभी स्कूल खुल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Pinddan in Gayaji: कड़ाके की ठंड में भी गयाजी पहुंच रहे हजारों पिंडदानी, कर रहे फल्गु नदी में पिंडदान
16 जनवरी से खुलेंगे पटना के स्कूल: पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सख्त आदेश जारी करते स्कूल स्कूल संचालकों को निर्देश दिया है कि तय समय से पहले विद्यालयों को न खोलें. ये आदेश सोमवार से प्रभावी हो जाएंगे. बता दें कि शनिवार से ही मौसम बदलने लगा है. हल्की धूप खिल गई. ठंड में कमी के चलते ही डीएम ने ये आदेश जारी किया है.
स्कूल का बदला खुलने का टाइम: डीएम के आदेश के बाद कक्षा एक से 10वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. बिहार में शीतलहर के चलते 14 जनवरी (शनिवार) तक स्कूलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन खिचड़ी के बाद तापमान में थोड़ा कमी हुई है. कोहरे का असर अभी भी बना हुआ है. लेकिन धूप के निकलने से ठंड कम हुई है. इसी को देखते हुए सोमवार से बिहार के सभी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया गया है. टाइम टेबल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.