पटनाः पटना स्थित जदयू कार्यालय में कोरोना विस्फोट (Corona in JDU office) के बाद से तालाबंदी है. यहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध है, वहीं कोई कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं हो रहा है. यह इसलिए कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर पार्टी कार्यालय के बड़ी संख्या में कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं. लिहाजा, अगले आदेश तक जेडीयू कार्यालय के सभी कार्यक्रम स्थगित (All programs In JDU Office Patna Canceled ) कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सम्राट अशोक को लेकर उलझी जेडीयू-बीजेपी, बोले नीरज कुमार- केंद्र सरकार दया सिन्हा से वापस ले अवार्ड
बिहार प्रदेश जनता दल (यू.) प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी से आज पूरी दुनिया लड़ रही है. कोरोना से लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी वैक्सीनेशन भी है. उन्होंने पार्टी से संबंधित और आम लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने की सलाह दी है.
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक पार्टी कार्यालय में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. ये अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- NDA में सम्राट अशोक Vs औरंगजेब: BJP बोली- लेखक दया प्रकाश सिन्हा का BJP से कोई संबंध नहीं
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान में लोग अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं. बच्चों को टीका से डरने की नहीं बल्कि कोरोना से लड़ने की जरूरत है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP