पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. लॉकडाउन के बावजूद भी हालात पर काबू नहीं पाया जा रहा है. हर दिन 3 से 4 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना में भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में तय समय पर विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तकरार
बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर हो यह चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है. चुनाव आयोग कोरोना संकट के बावजूद लगातार यह कह रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव नियत समय पर होंगे, लेकिन बिहार के राजनीतिक दलों के बीच समय पर चुनाव कराए जाने को लेकर मत भेद है. महागठबंधन के घटक दल के अलावा लोजपा भी यह स्पष्ट कर चुकी है कि जिस तरीके से बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे परिस्थिती में चुनाव कराया जाना ठीक नहीं है.
आरजेडी कोरोना महामारी को मान रही है बड़ी चुनौती
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कोरोना काल में चुनाव कराए जाने को लेकर चिंता जाहिर की हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि यह तो चुनाव आयोग को देखना है कि कम से कम नुकसान में कैसे चुनाव कराया जाए, लेकिन जिस तरीके से कोरोना महामारी बढ़ रहा है. वैसी परिस्थिति में फिलहाल चुनाव कराने के माहौल नहीं है.
चुनाव के लिए सरकार और जनता तैयार है
बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा वह हमें मान्य होगा. मंत्री ने कहा कि एक संवैधानिक बाध्यता है और उसे तय समय पर होना चाहिए. इसके लिए तैयार सरकार और जनता भी तैयार है. आरजेडी को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए.
'चुनाव के लिए तैयार है बीजेपी'
बीजेपी नेता और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. चुनाव आयोग का जो भी फैसला होगा वह हमें मान्य होगा. चुनाव आयोग स्वतंत्र निकाय है और उसके निर्णय सबके लिए मान्य होनी चाहिए.
'चुनाव आयोग अपने दायित्वों का कर रही निर्वहन'
राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. यह आयोग का संवैधानिक दायित्व भी है कि चुनाव नियत समय पर हो. कई देशों ने कोरोना संकट काल के दौरान भी चुनाव संपन्न कराए हैं और बिहार में भी तय समय पर चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है.