पटना: बिहार में अनलॉक-4 (Bihar Unlock 4) के तहत प्रदेश के सीनियर सेकेंडरी के स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही धीरे-धीरे शैक्षणिक गतिविधियां सरकार (Bihar Government) शुरू करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत बिहार में रोजगार से जुड़ी परीक्षाएं यूपीपीएससी (UPPSC) के तहत ली जाने वाली थी, कोरोना के कारण कुछ परीक्षाओं की तिथि आगे के लिए एक्सटेंड कर दी गई थी. लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है और बहुत जल्द नौकरियों की लंबित परीक्षा होने वाली है.
यह भी पढ़ें- संग्रहालय खुलते ही पर्यटकों के चेहरे पर लौटी खुशी, म्यूजियम प्रशासन ने कहा- लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
अब बीपीएससी इन परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है. बीपीएससी के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के डेट (Government Jobs Upcoming Exams Dates) आ गए हैं.
जानते हैं कि बीपीएससी के तहत आयोजित होने वाली कौन सी परीक्षाएं किस दिन हैं:
31वीं बिहार जुडिशल सर्विसेज के 221 पदों के लिए परीक्षा 24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित की जा रही है. बीपीएससी 66वीं के तहत 773 पदों के लिए परीक्षा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगी. बीपीएससी 65वीं के 434 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 2 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित हो रही है. प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों के लिए 3 अगस्त को परीक्षा होने जा रही है.
सहायक अभियोजन पदाधिकारी यानी कि असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के 553 पदों के लिए 24 अगस्त से 27 अगस्त तक परीक्षा आयोजित हो रही है. ऑडिटर के 138 पदों के लिए 29 अगस्त को परीक्षा होगी. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) के 255 पदों के लिए परीक्षा 24 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होने जा रही है. इसके अलावा यूपीएससी का प्री एग्जाम 10 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है.
परीक्षाओं की तिथि करीब आने से परीक्षार्थियों को मानसिक तनाव लेने से बचना चाहिए. ऐसे में पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक सुंदरकांत चौधरी का ने मानसिक तनाव से बचने के कुछ तरीके बताये हैं.
कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है लेकिन छात्र तनाव न लें. आखिरी समय में अधिक नया सीखने का प्रयास ना करें और सिलेबस के रिवीजन पर अधिक फोकस करें. मानसिक तनाव को दूर रखने के लिए पढ़ाई के क्रम में मेडिटेशन योगा किया करें और दो-तीन घंटे बैठकर लगातार पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए उठकर टहल लें.- सुंदरकांत चौधरी, शिक्षक