पटना: कोरोना जांच को लेकर पटना जंक्शन पर आरटीपीसीआर के माध्यम से सैंपल लिया जा रहा है. कोरोना जांच निःशुल्क की जा रही है. बावजूद इसके 24 घंटे में लगभग 40 से 50 ही जांच हो पा रही है. आज सुबह से लगभग 4 बजे तक मात्र 25 जांच ही हो पाई थी. इसी दौरान आज मुंबई से आने वाली गाड़ी संख्या 03260 मुंबई सुविधा स्पेशल ट्रेन के सभी यात्रियों को रेलवे प्रशासन की तरफ से जांच के बाद ही रेलवे परिसर से बाहर निकलने दिया गया.
ये भी पढ़ें- 272 मेल-एक्सप्रेस और 72 पैसेंजर ट्रेनें शुरू, स्पेशल ट्रेनों के किराए से यात्रियों की बचेगी जान
रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क
जैसे ही ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची, तो रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया. आरपीएफ के सहयोग से मुंबई से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद जिस भी यात्री का तापमान ज्यादा था, उनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया. बता दें कि मुंबई से जो ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची थी, उसमें लगभग 11 यात्रियों के तापमान ज्यादा था. उनकी तुरंत कोविड-19 की जांच की गई.
लाउडस्पीकर से किया जा रहा सजग
आरपीएफ कोरोना के बढ़ते मामले को देख पटना जंक्शन के रेल परिसर और प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को सजग और सतकर्ता बनाए रखने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. खास तौर पर मुंबई, पंजाब, केरल, गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
''जो लोग जांच करवाने आते हैं, उनका जांच किया जाता है. रेलवे प्रशासन के तरफ से भी जिसको लाया जाता है वैसे यात्रियों की जांच होती है. जिस यात्री की जांच की जाती है, उनका नाम, मोबाइल नंबर और घर का पता नोट किया जाता है. जहां तक जांच कम होने की बात है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम किसी के साथ जबरदस्ती जांच तो नहीं कर सकते हैं''- राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन
डरा रहा कोरोना का बढ़ता आंकड़ा
कोरोना संक्रमण के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आंकड़ा भी डराने लगा है. पटना में भी कोरोना के नए मरीज फिर से बढ़ रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों पटना जंक्शन पर कोरोना जांच में अब तक कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. लेकिन, जो जांच की गति है उसमें तेजी लाने के लिए रेलवे प्रशासन काफी कुछ सुधार करना होगा, जिससे की जांच व्यवस्था में तेजी लाया जा सके.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता दिखाए नेता, नहीं तो जनता पर पड़ सकता है गलत असर'
अलर्ट मोड पर बिहार सरकार
होली त्यौहार को लेकर के दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोगों का लौटना शुरू है, बिहार सरकार भी अलर्ट पर है और इस कड़ी में पटना जंक्शन से हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन अपने घर को जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना का प्रकोप बिहार में ना बढ़े इस लिए सभी लोग का जांच अनिवार्य होगा.