पटना: बजट सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा में सर्वदलीय बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की. बैठक समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने विपक्ष के दबाव में बजट सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में जन सरोकार से जुड़े हुए सवालों को उठाया जाएगा.
पढ़ें: पटना पहुंचते ही डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी! जगदानंद सिंह से बंद कमरे में बात
तेजस्वी ने साधा निशाना
वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन घोटाले को लेकर भी सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि वे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर हमेशा से कमेटी बनाने की बात करते रहे हैं, लेकिन इसे छुपाने के लिए सरकार ने आज तक कमेटी नहीं बनाई है. वहीं, तेजस्वी यादव ने पिछले बजट के रकम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कितना पैसा वापस हुआ. सरकार इसकी जानकारी दें.
उप मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि आगामी बजट सत्र सत्ता और विपक्ष मिलकर चलाएंगे. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को जन सरोकार से जुड़े मामलों को उठाने की भी बात कही. वहीं, तेजस्वी के सवालों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट का पैसा वापस नहीं होता है यह पूरी तरह से तकनीकी मामला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि लोगों को बजट के बारे में सही जानकारी नहीं है इसलिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं.
पढ़ें: विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन
मजबूती से सदन में रखेंगे बात
कांग्रेस विधायक दल की नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर सदन चलाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी हुई समस्याएं को लेकर विपक्ष सदन में अपनी बात मजबूती से रखेगा.