पटना: बेरोजगारी, निजीकरण और नई शिक्षा नीति को लेकर ऑल इंडिया डीएसओ के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं परीक्षा शुल्क को लेकर भी जमकर प्रदर्शन किया गया.
देश में बढ़ी बेरोजगारी
बता दें सरकार ने कई विभागों को निजीकरण करने का निर्णय लिया है. देश में काफी बेरोजगारी बढ़ गई है और रोजगार की तलाश में लोग दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं. वहीं नई शिक्षा नीति के खिलाफ पटना के सड़कों पर ऑल इंडिया डीएसओ के कार्यकर्ताओं ने पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में विरोध-प्रदर्शन किया.
सरकार की नीति गलत
ऑल इंडिया डीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष निकोलस शर्मा ने बताया कि सरकार की यह नीति कहीं से जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि जिस फॉर्म को भरने में 500 चार्ज लगेगा, उसमें परीक्षा के बाद 400 रिटर्न कर दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक एग्जाम ही नहीं हुआ.
नई शिक्षा नीति का विरोध
निकोलस शर्मा ने कहा कि 2 साल बीतने के साथ ही निजीकरण से भी देश पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. देश के युवा दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से लाई जा रही नई शिक्षा नीति का भी हम लोग विरोध करते हैं.