पटनाः भोजपुरी सिनेमा की जान कहे जाने वाले पवन सिंह के अभिनय और सुर के लोग कायल हैं और यही वजह है कि भोजपुरी दर्शक उन्हें अपने सर आखों पर बिठाते हैं. पवन सिंह अपने 'ओढ़निया वाली', और 'लॉलीपॉप लागेलु' जैसे गानों से लोगों के बात काफी फेमस हुए. पवन सिंह ने महज 12 साल की उम्र में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. साल 1997 में पवन ने अपने करियर का पहला एलबम 'ओढ़निया वाली' रिलीज किया था. उन्हें इस गाने से ज्यादा पहचान नहीं मिली थी लेकिन साल 2008 में उनका एलबम 'लॉलीपॉप लागेलू' आया, जिसने पवन सिंह को रातों-रात सुपर स्टार बना दिया. उसके बाद से पवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
VIDEO : जब पवन सिंह ने स्टेज पर गाया, 'ले ल पोदिना'.. तो भीड़ हुई बेकाबू
काफी विवादों में घिरे रहे पवन सिंहः अपने प्रोफेशनल लाइफ में पवन ने काफी प्रतिष्ठा कमाई लेकिन बात अगर पर्सनल लाइफ की करें तो वो अपनी निजी जिंदगी में वो फ्लाप रहे और काफी विवादों में घिरे रहे. बीते साल 2022 की ही बात करें तो पवन सिंह कई बार ट्रोल भी हुए. वजह रही अपनी पत्नी के साथ उनके तलाक का मामला. पवन सिंह ने दो शादियां की हैं. पहली शादी नीलम सिंह से की थी, जिन्होंने 2015 में सुसाइड कर लिया था.
टॉप एक्ट्रेस के साथ अफेयर की चर्चाः इसके बाद 2018 में एक्टर ने ज्योति सिंह के साथ शादी रचाई. अब उनकी दूसरी पत्नी के साथ भी तलाक का मामला चल रहा है. पवन सिंह अपनी पत्नी से अलग होना चाहते हैं, आरा के सिविल कोर्ट में दोनों के तलाक की अर्जी दी है. उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप भी उन पर लगाए हैं, जिसका थोड़ा बहुत असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा. भोजपुरी की कई अन्य टॉप एक्ट्रेस के साथ भी इनके अफेयर की चर्चा खूब रही है.
अक्षरा सिंह के साथ भी रहा विवादः आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ भी पवन सिंह के अफेयर के चर्चे खूब रहे. लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लिव इन में भी रहते थे. दरअसल अक्षरा और पवन रिलेशनशिप में तब आए थे, जब उनकी पहली पत्नी का मृत्यु हुई थी, इसके बाद उनके अकेलेपन को अक्षरा सिंह ने ही दूर किया था. हालांकि, इनके रिश्ते का अंत बहुत बुरा हुआ. अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. अक्षरा का आरोप है कि पवन ने उनको बिना बताए दूसरी शादी की और बाद में उनके साथ मारपीट भी की गई. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने तक का आरोप लगाया था.
भोजपुरी सिनेमा में पवन का जोड़ नहींः अब बात करते हैं पवन सिंह के प्रोफेशनल लाइफ की तो आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में पवन का कोई जोड़ नहीं है. पवन सिंह को अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2016 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार, अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक और अभिनेता का पुरस्कार और 2018 में सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता पुरस्कार मिल चुका है. भले ही साल 2022 में उनके करियर पर थोड़ा घना छाया रहा लेकिन इसेक बावजूद उनके पास फिल्मों और गानों की कोई कमी नहीं है.
पवन की झोली में हैं कई हिट फिल्मेंः बीते साल 2022 में पवन सिंह का ‘हरी हरी ओढ़नी’ ओर ‘लाल घाघरा’ गाना काफी हिट रहा. इसके अलावा बड़े बजट की भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' भी काफी चर्चा में रही. पवन सिंह की अन्य फिल्मों की बात करें तो उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, भोजपुरिया राजा, त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, चैलेंज समेत कई हिट फिल्में की हैं.