पटनाः मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा, शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध विभाग और पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रही है. लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. शराब की जब्ती भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
लगातार हो रही है गिरफ्तारी
सुनील कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर कई राज्यों में गिरफ्तारियां हुई हैं. बड़े पैमाने पर वाहन भी जब्त किए गए. नीलामी भी हो रही है. पुलिस पदाधिकारी से मंत्री बनने के बाद सुनील कुमार को मद्य निषेध विभाग की बड़ी जिम्मेवारी मिली है.
समीक्षा के बाद दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देश
मंत्री का कहना है कि कार्यभार संभालने के बाद लगातार हमने समीक्षा की है और दिशा-निर्देश दे रहे हैं.