- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पटना: इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) की रत्नेश कुमार के साथ एक रील खूब वायरल हो रही है. रत्नेश वंश एंटरटेनमेंट सेलिब्रिटीज आर्टिस्ट मैनेजमेंट के संस्थापक और सीईओ हैं. इसके साथ ही वो कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी कंटेंट को बढ़ावा देने जैसी सेवाएं प्रदान भी करते हैं. अक्षरा सिंह के साथ रत्नेश का रील वायरल हो रहा है और फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.
पढ़ें-Bhojpuri Latest Viral: अक्षरा सिंह ने पापा के साथ किया डांस, सोशल मीडिया पर रील VIRAL
इस सॉन्ग पर रील हुआ वायरल: भोजपुरी सॉन्ग 'देवरा चोली चोरा के भागल घर से, चोर चोर हल्ला भईल बा' पर यह रील इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. रत्नेश कुमार ने कहा है कि, "हमें खुशी है कि हमारे साथ भोजपुरी सिनेमा और संगीत के कलाकार साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम उन्हें बेहतरीन टेक्नोलॉजी और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करके उनकी मदद कर रहे हैं जिससे वे अपनी अलग-अलग क्षेत्रों में अधिक सफलता प्राप्त कर सकें". यही नहीं रत्नेश का कहना है कि उनकी कंपनी के द्वारा कई फिल्मों और सॉन्ग्स का मैनेजमेंट किया गया है. उनकी कंपनी को भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप सर्विस दे इसके लिए वो लगातार इस पर काम कर रहे हैं.
रत्नेश की पंपनी देती है ये टिप्स: रत्नेश बताते हैं कि वह दुनिया के सबसे बड़े हब से लोगों को पैसा कमाने का टिप्स प्रदान करते हैं. इससे स्टार्स की रील और वीडियो को वायरल होने में मदद मिलती है. इस समय सोशल मीडिया काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और सभी को अपनी ओर अट्रैक्ट भी करता है. उनकी कंपनी लोगों को एआई टूल्स को इस तरह से उपयोग करना सिखाती है कि उनके वीडियोज कम समय में अधिक से अधिक वायरल हो जाएं. वह भोजपुरी के तमाम नामी कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं और अब तक लगभग 500 कलाकारों के लिए उन्होंने काम किया है.