पटना: एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्षी दलों ने पटना में आक्रोश मार्च निकाला. इसे राजधानी के गांधी मैदान से शुरू होकर पटना समाहरणालय तक निकाला गया. इस आक्रोश मार्च में महागठबंधन में शामिल कई दलों के नेता शामिल रहे. वहीं, इसमें राजद का कोई भी बड़ा चेहरा नहीं दिखा.
महागठबंधन के इस आक्रोश मार्च में कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही. इस आक्रोश मार्च का अगुवाई रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी सहित कई दिग्गज मौजूद रहें. इसके साथ कांग्रेस और वाम दल भी शामिल है. महागठबंधन के इस आक्रोश मार्च में राजद के बड़े चेहरों की कमी खल रही थी.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन के बाद अब JDU ने NDA में उठाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग
'संगठन चुनाव में RJD व्यस्त'
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद के सभी बड़े नेता पार्टी के संगठन चुनाव में व्यस्त हैं. यह पहले से निर्धारित था. साथ ही तेजस्वी यादव नई दिल्ली कानूनी कार्रवाई और झारखंड चुनाव में व्यस्त हैं. तेजस्वी यादव के ही निर्देश पर ही राजद के कार्यकर्ता यहां भारी संख्या में जुटे हुए हैं.