ETV Bharat / state

महागठबंधन टूटा: बोले अखिलेश- कुशेश्वरस्थान और तारापुर में RJD को हराकर चुनाव जीतेगी कांग्रेस - तारापुर विधानसभा सीट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस चुनाव जीतेगी और राजद को हराएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Akhilesh Singh
अखिलेश सिंह
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. तारापुर (Tarapur) एवं कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan) के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. दोनों मजबूत कैंडिडेट हैं. दोनों सीट कांग्रेस जीतेगी और राजद को हराएगी.


यह भी पढ़ें- उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'

अखिलेश सिंह ने कहा, 'कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक राम कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. वह जीते भी हैं. उनके पिताजी भी वहां से चुनाव लड़ते और जीतते थे. वहां पर यह परिवार बहुत मजबूत है. इस बार वहां से उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार हैं. उनकी जीत होगी.'

देखें वीडियो

अखिलेश सिंह ने कहा, 'तारापुर से कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर वह 12 हजार से ज्यादा वोट लाए थे. वह भी एक मजबूत उम्मीदवार हैं. जमीन पर मजबूती से काम करते हैं. वह भी चुनाव जीत सकते हैं.'

"ज्यादा अच्छा रहता कि महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ता, लेकिन राजद के साथ-साथ कांग्रेस भी विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर उम्मीदवार दे रही है. उपचुनाव में महागठबंधन क्यों बिखर गया अब इसका जवाब तो बिहार कांग्रेस के प्रभारी ही दे सकते हैं."- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

बता दें कि बिहार में महागठबंधन टूट गया है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट राजद से मांग रही थी. पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. इस बार राजद ने कांग्रेस की नहीं सुनी. राजद ने दोनों सीटों पर 2 दिन पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था. इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत हुई थी. NDA की तरफ से दोनों सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार दे रही है.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप को लालू का जवाब, 'AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली में हूं, जल्द आऊंगा बिहार'

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. तारापुर (Tarapur) एवं कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan) के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. दोनों मजबूत कैंडिडेट हैं. दोनों सीट कांग्रेस जीतेगी और राजद को हराएगी.


यह भी पढ़ें- उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'

अखिलेश सिंह ने कहा, 'कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अशोक राम कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. वह जीते भी हैं. उनके पिताजी भी वहां से चुनाव लड़ते और जीतते थे. वहां पर यह परिवार बहुत मजबूत है. इस बार वहां से उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार हैं. उनकी जीत होगी.'

देखें वीडियो

अखिलेश सिंह ने कहा, 'तारापुर से कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर वह 12 हजार से ज्यादा वोट लाए थे. वह भी एक मजबूत उम्मीदवार हैं. जमीन पर मजबूती से काम करते हैं. वह भी चुनाव जीत सकते हैं.'

"ज्यादा अच्छा रहता कि महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ता, लेकिन राजद के साथ-साथ कांग्रेस भी विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर उम्मीदवार दे रही है. उपचुनाव में महागठबंधन क्यों बिखर गया अब इसका जवाब तो बिहार कांग्रेस के प्रभारी ही दे सकते हैं."- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

बता दें कि बिहार में महागठबंधन टूट गया है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट राजद से मांग रही थी. पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. इस बार राजद ने कांग्रेस की नहीं सुनी. राजद ने दोनों सीटों पर 2 दिन पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था. इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत हुई थी. NDA की तरफ से दोनों सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार दे रही है.

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप को लालू का जवाब, 'AIIMS के डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली में हूं, जल्द आऊंगा बिहार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.