पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने शिवहर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की हत्या पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
अखिलेश सिंह द्वारा कही महत्वपूर्ण बातें -
- नीतीश कुमार वर्तमान चुनाव में जंगलराज के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
- शिवहर में जिस तरह से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की हत्या हुई है, निश्चित तौर पर कानून के राज का दावा करने वाले लोग इसका जवाब क्यों नहीं देते हैं.
- नीतीश के शासनकाल में प्रत्याशी की हत्या कर दी जा रही है निश्चित तौर पर बिहार में कहीं पर कोई शासन-प्रशासन नहीं है.
- हम लोग शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि बिहार में महा-जंगलराज है लेकिन विपक्ष की बातों को सरकार नहीं सुनती है और यही कारण है कि इस तरह की घटना चुनाव के समय में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
- बिहार की जनता वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है और निश्चित तौर पर बिहार की जनता ने बदलाव के संकेत दे दिए हैं.
- इस बार बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने. यही कारण है कि महागठबंधन के प्रचार रैली में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी .