नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मोतिहारी सहित पूरे बिहार की जनता से अपील है कि घरों में रहें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, दिन में कम से कम 10 बार साबुन से हाथ धोएं. कोरोना से बचने के लिए इन सबका पालन करना जरुरी है. यह महामारी का रूप ले चुका है. अगर घर से निकलते भी हैं तो एक हफ्ता का सामान एक बार में ही खरीद लिया करें.
'गरीबों का ख्याल रखिए'
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मोतिहारी के कलेक्टर से मेरी बात भी हुई है. मैंने उनसे कहा है कि गरीबों का ख्याल रखिए और जितना पैसा हो आप मुझसे ले सकते हैं, गरीबों के कल्याण के लिए. मोतिहारी के कलेक्टर से मैं फोन पर निरंतर संपर्क में बना रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वहां के किसी भी गरीब-वंचित को कोई दिक्कत ना हो. मोतिहारी की जनता से भी मैं संपर्क में हूं.
ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना ने थाम दी टमटम की रफ्तार, भूखा सो रहा चालकों का परिवार
21 दिन का लॉकडाउन
बता दें बिहार में कोरोना के अब तक 15 मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पूरे देश की बात करें तो 1200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. सोमवार को लॉक डाउन का छठा दिन है.