पटना: अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में एक दिवसीय आंदोलन किया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने में सरकार विफल है. जिसके विरोध में आंदोलन चलाया गया है. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार शहरों पर रोक नहीं लगा पाई है. वहीं अब यह महामारी गांव-गांव में तेजी से फैलता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: लखीसरायः सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत
गांव में तेजी से फैल रहा कोरोना
बता दें कि मसौढ़ी के प्रत्येक गांव में कोरोना मरीज भर चुके हैं. साथ ही कोरोना से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. अस्पतालों में दवा के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है, जिससे मरीजों की मौत हो जा रही है. ऐसे में बिहार की जनता त्राहिमाम है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत
सिर्फ कुर्सी बचाने में जुटी है सरकार
मजदूर सभा की ओर से कहा गया कि सरकार अपने सिर्फ गाल बजाने में जुटी है. जबकि गांव-गांव में टीकाकरण और जांच भी नहीं किया जा रहा है. सिर्फ प्रखंड स्तर पर ही स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा दी गई है. जबकि गांव-गांव में टीकाकरण और जांच की सुविधा बहाल किया जाना चाहिए. जिससे गांव-गांव में लोग टीकाकरण करवा सकें. वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बस अपनी कुर्सी की फिक्र है. जनता मर रही हैं उनके दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है.