पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े को दो तरह से देखना चाहिए. एक तो जनसंख्या के आधार पर बिहार दूसरा बड़ा राज्य है. उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है, जिससे सटे कई सीमावर्ती देश हैं और सबसे बड़ी समस्या यहां घुसपैठ की है. यहां पर भारी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठ हैं. कहीं ना कहीं यही एक बहुत बड़ा कारण है कि बिहार में अपराध बढ़ा है.
'बांगलादेशी घुसपैठियों की वजह से बढ़ा अपराध'
अजीत चौधरी ने कहा कि जो बांग्लादेशी घुसपैठी बिहार में हैं, वो कहीं ना कहीं यहां के जनजीवन को प्रभावित कर रहे है. उन्होंने कहा कि अपराध भी उन्हीं कारणों से यहां बढ़ रहा है. उनका कहना है कि बिहार में बाहरी लोगों के आने से सीमावर्ती जिलों में ऐसा हुआ है. अजित चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो समय बिहार में नहीं है, जो लालू राज में था. अब उनके राज के तरह यहां अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाता है, ना ही अपराधियों को बचाया जाता है.
अपराधियों को जेल के अंदर भेज रही सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को जेल के अंदर भेज रही है. उन्होंने कहा कि अब जो लोग सरकार पर निशाना साधते है, उन्हें उन दिनों को याद करना चाहिए. जब दिनदहाड़े अपराधी राजनीतिक संरक्षण में नरसंहार करते थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सजग है. अगर छिटपुट कोई घटना हो रही है, तो कोई अपराध करनेवाले नहीं बच रहे हैं. बता दें कि नेशनल क्राइम ब्यूरो का रिपोर्ट आने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर यह प्रतिक्रिया आई है.