ETV Bharat / state

'बिहार पनाहगाह बन रहा, इसीलिए आतंकी हरकतें नहीं होती', PFI पर अजय आलोक का बड़ा बयान - Former JDU leader Ajay Alok

पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक (Former JDU leader Ajay Alok) ने ट्वीट कर कहा कि बिहार आतंकियों का पनाहगाह बनता जा रहा है. समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता.

एनआईए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी
एनआईए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:01 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की अब एनआईए जांच करेगी. जांच एजेंसी पीएफआई (PFI) लिंक की भी जांच करेगी. पीएफआई को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के बयानों में विरोधाभास है, वहीं अब पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक (Former JDU leader Ajay Alok) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएफआई ने बिहार और अन्य राज्यों में इतना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया कि एनआईए को जांच देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार पनाहगाह बन रहा है, इसीलिए यहां आतंकी हरकतें नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

'वरना सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता': अजय आलोक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "PFI ने बिहार एवं अन्य राज्यों में इतना बड़ा network तैयार कर लिया की NIA को जाँच देनी पड़ी गृह मंत्रालय को - क्या ये सब सिर्फ़ PFI के बदौलत सम्भव हुआ ? NIA इसी जाँच में हैं और आने वाले दिनो में विस्फोट होगा. समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ़ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता."

  • PFI ने बिहार एवं अन्य राज्यों में इतना बड़ा network तैयार कर लिया की NIA को जाँच देनी पड़ी गृह मंत्रालय को - क्या ये सब सिर्फ़ PFI के बदौलत सम्भव हुआ ? NIA इसी जाँच में हैं और आने वाले दिनो में विस्फोट होगा -समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ़ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार आतंकियों का पनाहगाह': वहीं अपने दूसरे ट्वीट में जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता ने लिखा, "ये PFI के लोग बिहार में शांत रह के विस्तार करते हैं , विकास वैभव IPS जब SSP दरभंगा थे तो उनके जैसे तेज तर्रार अफ़सर को भी भनक नहीं लगी लेकिन जब वो खुद NIA में पहुँचे तो खुद उन्होंने ISI के दरभंगा module का उजागर किया , बिहार पनाहगाह बन रहा हैं इसीलिए यहाँ आतंकी हरकतें नहीं होती."

  • ये PFI के लोग बिहार में शांत रह के विस्तार करते हैं , विकास वैभव IPS जब SSP दरभंगा थे तो उनके जैसे तेज तर्रार अफ़सर को भी भनक नहीं लगी लेकिन जब वो खुद NIA में पहुँचे तो खुद उन्होंने ISI के दरभंगा module का उजागर किया , बिहार पनाहगाह बन रहा हैं इसीलिए यहाँ आतंकी हरकतें नहीं होती

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी: आपक बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को फुलवारी शरीफ इलाके में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला (NIA will investigate phulwari sharif terror module) किया. पटना पुलिस एटीएस और एनआईए की एक संयुक्त टीम ने 14 जुलाई को कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- PFI का चकिया कनेक्शन! रेयाज को तलाश रही ATS, ट्रेनिंग सेंटर का VIDEO सामने आया

पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की अब एनआईए जांच करेगी. जांच एजेंसी पीएफआई (PFI) लिंक की भी जांच करेगी. पीएफआई को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के बयानों में विरोधाभास है, वहीं अब पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक (Former JDU leader Ajay Alok) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएफआई ने बिहार और अन्य राज्यों में इतना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया कि एनआईए को जांच देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार पनाहगाह बन रहा है, इसीलिए यहां आतंकी हरकतें नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

'वरना सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता': अजय आलोक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "PFI ने बिहार एवं अन्य राज्यों में इतना बड़ा network तैयार कर लिया की NIA को जाँच देनी पड़ी गृह मंत्रालय को - क्या ये सब सिर्फ़ PFI के बदौलत सम्भव हुआ ? NIA इसी जाँच में हैं और आने वाले दिनो में विस्फोट होगा. समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ़ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता."

  • PFI ने बिहार एवं अन्य राज्यों में इतना बड़ा network तैयार कर लिया की NIA को जाँच देनी पड़ी गृह मंत्रालय को - क्या ये सब सिर्फ़ PFI के बदौलत सम्भव हुआ ? NIA इसी जाँच में हैं और आने वाले दिनो में विस्फोट होगा -समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ़ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार आतंकियों का पनाहगाह': वहीं अपने दूसरे ट्वीट में जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता ने लिखा, "ये PFI के लोग बिहार में शांत रह के विस्तार करते हैं , विकास वैभव IPS जब SSP दरभंगा थे तो उनके जैसे तेज तर्रार अफ़सर को भी भनक नहीं लगी लेकिन जब वो खुद NIA में पहुँचे तो खुद उन्होंने ISI के दरभंगा module का उजागर किया , बिहार पनाहगाह बन रहा हैं इसीलिए यहाँ आतंकी हरकतें नहीं होती."

  • ये PFI के लोग बिहार में शांत रह के विस्तार करते हैं , विकास वैभव IPS जब SSP दरभंगा थे तो उनके जैसे तेज तर्रार अफ़सर को भी भनक नहीं लगी लेकिन जब वो खुद NIA में पहुँचे तो खुद उन्होंने ISI के दरभंगा module का उजागर किया , बिहार पनाहगाह बन रहा हैं इसीलिए यहाँ आतंकी हरकतें नहीं होती

    — Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईए फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी: आपक बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को फुलवारी शरीफ इलाके में एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला (NIA will investigate phulwari sharif terror module) किया. पटना पुलिस एटीएस और एनआईए की एक संयुक्त टीम ने 14 जुलाई को कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक प्रशिक्षण शिविर का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- PFI का चकिया कनेक्शन! रेयाज को तलाश रही ATS, ट्रेनिंग सेंटर का VIDEO सामने आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.