पटनाः जेडीयू के लिए सर दर्द बने प्रशांत किशोर के गतिविधि पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जो पार्टी की धारा से अलग होकर बोलेगा, उसके बारे में क्या बात करना है. ऐसे लोगों की पार्टी में जरूरत नहीं है. वहीं, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर कोरोना वायरस करार दिया है.
जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा पर निशाना साधा है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर दोनों पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, 'राजनीति के दो कोरोना वायरस को हमने आइसोलेट कर दिया है. शायद इन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया है. ऐसे राजनीतिक कॉरपोरेट दलाल जो दल और नेता के चेहरे पे अपनी दिल्ली की दलाली और जेब चमकाते हैं ये लोग कोढ़ हैं किसी भी दल के लिए. बाकी दल खासकर कांग्रेस और आप समझे.'
-
राजनीति के दो corona virus को हमने isolate कर दिया हैं । शायद इन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया हैं । ऐसे राजनीतिक corporate दलाल जो दल और नेता के चेहरे पे अपनी दिल्ली की दलाली और जेब चमकाते हैं ये लोग कोढ़ हैं किसी भी दल के लिए । बाक़ी दल ख़ासकर congress और AAP समझे
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजनीति के दो corona virus को हमने isolate कर दिया हैं । शायद इन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया हैं । ऐसे राजनीतिक corporate दलाल जो दल और नेता के चेहरे पे अपनी दिल्ली की दलाली और जेब चमकाते हैं ये लोग कोढ़ हैं किसी भी दल के लिए । बाक़ी दल ख़ासकर congress और AAP समझे
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 28, 2020राजनीति के दो corona virus को हमने isolate कर दिया हैं । शायद इन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया हैं । ऐसे राजनीतिक corporate दलाल जो दल और नेता के चेहरे पे अपनी दिल्ली की दलाली और जेब चमकाते हैं ये लोग कोढ़ हैं किसी भी दल के लिए । बाक़ी दल ख़ासकर congress और AAP समझे
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) January 28, 2020
आलोक के निशाने पर आप और कांग्रेस
आलोक ने ट्वीट के जरिये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया है. बता दें कि पीके दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के लिए चुनावी रणनीतिकार का काम कर रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी जेडीयू बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही है. जेडीयू उपाध्यक्ष गृह मंत्री के बयान पर भी दिल्ली चुनाव को लेकर ट्वीट कर बिहार की सियासत को गरमा चुके हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ उनका झुकाव जगजाहिर है. सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस के फैसले पर राहुल गांधी का शुक्रियादा भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः JDU विधायक की मांग- अब पार्टी से प्रशांत किशोर को निकालो बाहर
पीके को पार्टी से निकाले की मांग
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा ने लगातार ट्वीट और अपने बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकालने की मांग की है. उनका कहना है कि पीके और पवन वर्मा जैसे नेताओं का पार्टी में कोई वजूद नहीं है.