ETV Bharat / state

Bihar STET: AISF प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर बोले शिक्षा मंत्री - मेरिट का नहीं है मामला, नोटिफिकेशन जल्द

एसटीईटी मामले को लेकर एआईएसएफ प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एसटीईटी उत्तीर्ण सभी छात्र बिल्कुल निश्चिंत रहें. मेरिट और ननमेरिट लिस्ट का कोई मामला नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:00 PM IST

पटना: एसटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नौकरी सहित कई मांगों को लेकर एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री (Vijay Kumar Choudhary) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को सुना है. साथ ही आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर विभाग काम कर रही है.

शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने कहा कि मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने उन्हें कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. विभाग कार्य कर रही है. जल्द ही सभी समस्याएं दूर हो जाएगी. सुशील ने बताया कि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि एसटीईटी उत्तीर्ण सभी छात्र बिल्कुल निश्चिंत रहें. मेरिट और ननमेरिट लिस्ट का कोई मामला नहीं है. सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है. जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट
विवि के छात्रों को प्रमोट करने की मांगवहीं, उन्होंने कहा कि हमने यह भी मांग रखी कि जिस तरीके से सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड ने छात्रों को प्रमोट करने का काम किया है. उसी तर्ज पर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रमोट किया जाए. इस पर मंत्री ने कहा कि यह मामला राज्यपाल (Phagu Chauhan) और कुलपति का है. शिक्षा विभाग इसमें कुछ नहीं कर सकता, लेकिन हम इस मामले को लेकर राज्यपाल और कुलपति से बात करेंगे. छात्रों के हित में जो भी फैसला होगा. वह लिया जाएगा.

कहां फसा पेंच ?
सफल अभ्यर्थियों के लिये दो लिस्ट बनाये गये. जबकि छात्रों का कहना है कि एसटीइटी-2019 के 12 विषयों का रिजल्ट जब जारी हुआ था, तब मेरिट लिस्ट नहीं थी. तब कहा गया था कि लगभग सभी की नौकरी पक्की है. हाल ही में तीन विषयों का रिजल्ट जारी हुआ, उसमें के साथ सभी विषयों की मेरिट लिस्ट भी जारी की गयी. यही मेरिट लिस्ट विवाद का जड़ बन गया.

  • क्वालीफाइउ एंड इन मेरिट लिस्ट : इस मेरिट लिस्ट में वे छात्र या अभ्यर्थी हैं, जो क्वालीफाइड हैं और मेरिट लिस्ट में भी हैं.
  • क्वालीफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट : इसमें क्वालीफाइड अर्थात न्यूनतम अंक तो पा गये, लेकिन मेरिट लिस्ट से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम पत्र पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर

एसटीईटी पर सियासत तेज
बता दें कि एसटीईटी को लेकर बिहार में सियासत भी चरम पर है. तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान एसटीईटी (STET) रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा था. उन्हें भ्रष्टाचार का पितामह तक घोषित कर दिया था.

वहीं कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav) यादव ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया. जिसमें यह कहा गया कि एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थी की जगह साउथ के फिल्मों के हीरोइन अनुपमा परमेश्वरन की फोटो लगा दी गई.

यह भी पढ़ें: साउथ की एक्ट्रेस ने बिहार में पास कर ली STET की परीक्षा? वायरल हुआ रिजल्ट

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
बिहार STET परीक्षा के रिजल्ट में साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन का रिजल्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट करते हुए रिजल्ट पर सवाल भी खड़े किए. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की नेत्री ऋतु जायसवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट किया.

"सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी (STET) परीक्षा पास करवा दी है. नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धांधली के साथ."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पटना: एसटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नौकरी सहित कई मांगों को लेकर एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री (Vijay Kumar Choudhary) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को सुना है. साथ ही आश्वासन दिया है कि मामले को लेकर विभाग काम कर रही है.

शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने कहा कि मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने उन्हें कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. विभाग कार्य कर रही है. जल्द ही सभी समस्याएं दूर हो जाएगी. सुशील ने बताया कि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि एसटीईटी उत्तीर्ण सभी छात्र बिल्कुल निश्चिंत रहें. मेरिट और ननमेरिट लिस्ट का कोई मामला नहीं है. सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है. जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट
विवि के छात्रों को प्रमोट करने की मांगवहीं, उन्होंने कहा कि हमने यह भी मांग रखी कि जिस तरीके से सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड ने छात्रों को प्रमोट करने का काम किया है. उसी तर्ज पर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रमोट किया जाए. इस पर मंत्री ने कहा कि यह मामला राज्यपाल (Phagu Chauhan) और कुलपति का है. शिक्षा विभाग इसमें कुछ नहीं कर सकता, लेकिन हम इस मामले को लेकर राज्यपाल और कुलपति से बात करेंगे. छात्रों के हित में जो भी फैसला होगा. वह लिया जाएगा.

कहां फसा पेंच ?
सफल अभ्यर्थियों के लिये दो लिस्ट बनाये गये. जबकि छात्रों का कहना है कि एसटीइटी-2019 के 12 विषयों का रिजल्ट जब जारी हुआ था, तब मेरिट लिस्ट नहीं थी. तब कहा गया था कि लगभग सभी की नौकरी पक्की है. हाल ही में तीन विषयों का रिजल्ट जारी हुआ, उसमें के साथ सभी विषयों की मेरिट लिस्ट भी जारी की गयी. यही मेरिट लिस्ट विवाद का जड़ बन गया.

  • क्वालीफाइउ एंड इन मेरिट लिस्ट : इस मेरिट लिस्ट में वे छात्र या अभ्यर्थी हैं, जो क्वालीफाइड हैं और मेरिट लिस्ट में भी हैं.
  • क्वालीफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट : इसमें क्वालीफाइड अर्थात न्यूनतम अंक तो पा गये, लेकिन मेरिट लिस्ट से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम पत्र पर मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर

एसटीईटी पर सियासत तेज
बता दें कि एसटीईटी को लेकर बिहार में सियासत भी चरम पर है. तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान एसटीईटी (STET) रिजल्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा था. उन्हें भ्रष्टाचार का पितामह तक घोषित कर दिया था.

वहीं कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी (Tejashwi Yadav) यादव ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया. जिसमें यह कहा गया कि एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थी की जगह साउथ के फिल्मों के हीरोइन अनुपमा परमेश्वरन की फोटो लगा दी गई.

यह भी पढ़ें: साउथ की एक्ट्रेस ने बिहार में पास कर ली STET की परीक्षा? वायरल हुआ रिजल्ट

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
बिहार STET परीक्षा के रिजल्ट में साउथ की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन का रिजल्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट करते हुए रिजल्ट पर सवाल भी खड़े किए. तेजस्वी यादव ने आरजेडी की नेत्री ऋतु जायसवाल के एक ट्वीट को रिट्वीट किया.

"सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी (STET) परीक्षा पास करवा दी है. नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धांधली के साथ."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.