ETV Bharat / state

मजदूर दिवस पर एआईएसएफ का 7 दिवसीय अभियान शुरू, सरकार के समक्ष रखेंगे ऑनलाइन मांग - पटना का ताजा समाचार

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मजदूर के दिवस के अवसर पर 7 दिनों का देशव्यापी अभियान शुरू किया है. इसके तहत एआईएसएफ के सदस्य हर दिन सोशल मीडिया पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

एआईएसएफ का अभियान
एआईएसएफ का अभियान
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:30 AM IST

पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ ने मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. 7 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार, किसान आंदोलन व आंदोलनों पर दमन जैसे कई प्रमुख सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम सरकार के खिलाफ ऑनलाइन आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें : श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

सोशल मीडिया पर रखेंगे मांग
देशभर के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सभी साथी अपने घरों में रहते हुए सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप के द्वारा 7 दिनों तक इन सभी सवालों को प्लेकार्ड द्वारा प्रकाशित कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. अभियान के पहले दिन आज भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को लागू कर हर व्यक्ति को उसकी योग्यता के हिसाब से काम देने और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित काम के 12 घंटे किए जाने के विरोध जताते हुए काम के घंटे 6 करने की मांग की गई

ये भी पढ़ें : पटना: बिक्री नहीं होने से सड़क किनारे जूस की दकान लगाने वाले परेशान, ना के बराबर पहुंच रहे ग्राहक

सड़क पर करेंगे आंदोलन
हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने नौकरियां देने के बजाय नौकरियों को छीनने का काम किया है. कोरोना काल में भी सरकार और उनके मंत्री हवा हवाई घोषणाएं कर रहे हैं. यह समय जनता की मदद करने का है. आए दिन मध्यम वर्ग की हालत काफी खराब होते जा रही है. विभिन्न राज्यों से लौट रहे लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अगर अभी नहीं चेती तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर संघर्ष को तेज करेंगे.

पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ ने मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है. 7 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार, किसान आंदोलन व आंदोलनों पर दमन जैसे कई प्रमुख सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम सरकार के खिलाफ ऑनलाइन आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें : श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

सोशल मीडिया पर रखेंगे मांग
देशभर के ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सभी साथी अपने घरों में रहते हुए सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप के द्वारा 7 दिनों तक इन सभी सवालों को प्लेकार्ड द्वारा प्रकाशित कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. अभियान के पहले दिन आज भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून को लागू कर हर व्यक्ति को उसकी योग्यता के हिसाब से काम देने और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित काम के 12 घंटे किए जाने के विरोध जताते हुए काम के घंटे 6 करने की मांग की गई

ये भी पढ़ें : पटना: बिक्री नहीं होने से सड़क किनारे जूस की दकान लगाने वाले परेशान, ना के बराबर पहुंच रहे ग्राहक

सड़क पर करेंगे आंदोलन
हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने नौकरियां देने के बजाय नौकरियों को छीनने का काम किया है. कोरोना काल में भी सरकार और उनके मंत्री हवा हवाई घोषणाएं कर रहे हैं. यह समय जनता की मदद करने का है. आए दिन मध्यम वर्ग की हालत काफी खराब होते जा रही है. विभिन्न राज्यों से लौट रहे लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अगर अभी नहीं चेती तो आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर संघर्ष को तेज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.