पटना: नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठन आइसा ने पटना के अंबेडकर चौक पर राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत प्रदर्शन किया. छात्रों ने नई शिक्षा नीति वापस लो और शिक्षा का बाजारीकरण बंद करो के नारे लगाए. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
मौके पर आइसा राज्य सचिव आकाश ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रात के अंधेरे में बिना सदन में चर्चा किए ही नई शिक्षा नीति पूरे देश में लागू कर दी है. शिक्षा नीति से गरीब मध्यवर्गीय परिवार शिक्षा से वंचित हो जाएंगे. जिसके पास पैसा रहेगा वही शिक्षा ले पाएगा. यह सरासर गलत है.
दी सरकार को चेतावनी
आइसा राज्य सचिव ने कहा कि शिक्षा पर हर किसी का अधिकार है. इससे कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता. हम सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया है. लेकिन अगर सरकार ने शिक्षा नीति को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में पूरे देश के युवा मिलकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे.