पटना: रविवार रात कोहरे की वजह से एयर इंडिया का एक विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. विमान को डायवर्ट कर वाराणसी में लैंड करवाया गया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसकी वजह विजिबलिटी का कम होना बता रही है. बता दें कि दिन में उड़ने वाले विमान भी समय से नहीं उड़ पा रहे हैं.
कोहरे से विमान परिचालन प्रभावित
कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विजिबलिटी काफी कम है. यही कारण है कि विमान को टेक ऑफ और लैंड करने में परेशानी हो रही है. विमान परिचालन के लिए 1000 मीटर का क्लियर विजिबलिटी होना जरूरी माना जाता है. जो सुबह और शाम में नहीं रह रही है. इस वजह से कई विमान डायवर्ट भी करने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मशरूम की खेती के लिए बिहार सरकार उपलब्ध कराएगी लोन, किसानों को मिलेगी सब्सिडी
12 घंटे ही हो रहा परिचालन
बता दें कि ठंड का मौसम शुरू होते ही विंटर सीजन चार्ट जारी कर कई विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया गया था. फिलहाल पटना ऐयरपोर्ट पर 42 जोड़े विमानों का ही परिचालन हो रहा है. सुबह 9 बजे पहली फ्लाइट पटना पहुंचती है और रात में 9 बजकर 5 मिनट में आखिरी फ्लाइट है. ठंड की वजह से अभी मात्र 12 घंटे ही विमानों का परिचालन हो रहा है.