पटनाः राजधानी में एयरपोर्ट से इसी सप्ताह हैदराबाद के लिए विमान सेवा की शुरुआत हुई थी और सप्ताह में 3 दिन विमानों का परिचालन होना था. इंडिगो का विमान हैदराबाद जा रहा था. लेकिन रविवार से हैदराबाद का विमान रद्द कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद की फ्लाइट में यात्री नहीं आ रहे थे. जिसके कारण विमान कंपनी को घाटा लग रहा था. इसलिए उन्होंने हैदराबाद का विमान रद्द कर दिया. साथ ही 1 जून से पूरी तरह से हैदराबाद के लिए इसका परिचालन भी बंद कर दिया गया.
पटना से हैदराबाद की विमान सेवा रद्द
वहीं, अगर हम बात करें अन्य विमान कंपनी की तो गो एयर का 3 विमान 1 जून से पटना से परिचालित किया जाएगा. जो क्रमशः मुम्बई, दिल्ली और बेंगलुरु जाएगा. निश्चित तौर पर विमान की संख्या कोरोना संक्रमण काल में बढ़ रही है. लेकिन पटना एयरपोर्ट से अगर हम बात करें तो जाने वालों की संख्या काफी कम है.
इंडिगो ने हैदराबाद की उड़ान की रद्द
फिलहाल कोलकाता के लिए सोमवार से इंडिगो की सेवाएं शुरू की जा रही है. लेकिन जिस तरह इंडिगो ने हैदराबाद की उड़ान रद्द की है. इससे अब इस सप्ताह हैदराबाद की नई उड़ान की संभावना कम दिख रही है. वैसे स्पाइस जेट ने हैदराबाद के उड़ान की अपनी समय सारिणी नहीं जारी की है.