ETV Bharat / state

Patna Air Quality Index: पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236, दानापुर में भी 204 के पार हुआ AQI - पटना की हवा प्रदूषित

ठंड के आते ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आज पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 तक पहुंच (Air Quality Index Reached 236 In Patna) गया, वहीं दानापुर की हम बात करें तो यहां भी एक्यूआई 204 तक पहुंच गया है.

patna Air quality index
patna Air quality index
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 12:33 PM IST

पटनाः राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है. पटना में जितने भी एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने वाली मशीन है, उसको देखने से पता चल रहा है कि पटना के सभी एरिया में वायु प्रदूषण तेजी से हो रहा है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एक्यूआई 236, गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 210 और दानापुर में एक्यूआई 204 तक पहुंच गया है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढे़ंः Air Quality Index In Patna: गांधी मैदान एरिया में हवा सबसे अधिक प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 175

हवा में पीएम 10 कण की मात्रा बढ़ीः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार खुले में निर्माण कार्य नहीं करने, सड़क किनारे अंगीठी नहीं जलाने को लेकर निर्देश तो जारी करता है, लेकिन इसका पालन पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नहीं होता है और यही कारण है की हवा में धूलकण की मात्रा भी तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दें की राजधानी पटना की हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में वृद्धि देखी गई है. आज मानक से दुगुनी मात्रा में हवा में पीएम 10 कण की मात्रा हो गई है. निश्चित तौर पर राजधानी पटना में जो वायु प्रदूषण की स्थिति है, इसका मुख्य कारण हवा में धूलकण का मिलना है.

कराया जा रहा पानी का छिड़काव: वायू प्रदूषण को कम करने के लिए पटना में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खुले में मकान के निर्माण कार्य पर भी रोक है. पटना नगर निगम द्वारा सड़कों पर समय-समय पर धूल कम हो इसके लिए पानी का छिड़काव करया जा रहा है. इसके बावजूद हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना चिंता का विषय है. पर्व-त्यौहार के मौसम में तो पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी और बढेगा. बहरहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितने भी दावे कर ले, लेकिन राजधानी पटना में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं.

पटनाः राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है. पटना में जितने भी एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने वाली मशीन है, उसको देखने से पता चल रहा है कि पटना के सभी एरिया में वायु प्रदूषण तेजी से हो रहा है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एक्यूआई 236, गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 210 और दानापुर में एक्यूआई 204 तक पहुंच गया है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढे़ंः Air Quality Index In Patna: गांधी मैदान एरिया में हवा सबसे अधिक प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 175

हवा में पीएम 10 कण की मात्रा बढ़ीः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार खुले में निर्माण कार्य नहीं करने, सड़क किनारे अंगीठी नहीं जलाने को लेकर निर्देश तो जारी करता है, लेकिन इसका पालन पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नहीं होता है और यही कारण है की हवा में धूलकण की मात्रा भी तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दें की राजधानी पटना की हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में वृद्धि देखी गई है. आज मानक से दुगुनी मात्रा में हवा में पीएम 10 कण की मात्रा हो गई है. निश्चित तौर पर राजधानी पटना में जो वायु प्रदूषण की स्थिति है, इसका मुख्य कारण हवा में धूलकण का मिलना है.

कराया जा रहा पानी का छिड़काव: वायू प्रदूषण को कम करने के लिए पटना में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खुले में मकान के निर्माण कार्य पर भी रोक है. पटना नगर निगम द्वारा सड़कों पर समय-समय पर धूल कम हो इसके लिए पानी का छिड़काव करया जा रहा है. इसके बावजूद हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना चिंता का विषय है. पर्व-त्यौहार के मौसम में तो पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी और बढेगा. बहरहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितने भी दावे कर ले, लेकिन राजधानी पटना में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.