पटनाः राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है. पटना में जितने भी एयर क्वालिटी इंडेक्स मापने वाली मशीन है, उसको देखने से पता चल रहा है कि पटना के सभी एरिया में वायु प्रदूषण तेजी से हो रहा है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एक्यूआई 236, गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 210 और दानापुर में एक्यूआई 204 तक पहुंच गया है. हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढे़ंः Air Quality Index In Patna: गांधी मैदान एरिया में हवा सबसे अधिक प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 175
हवा में पीएम 10 कण की मात्रा बढ़ीः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार खुले में निर्माण कार्य नहीं करने, सड़क किनारे अंगीठी नहीं जलाने को लेकर निर्देश तो जारी करता है, लेकिन इसका पालन पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नहीं होता है और यही कारण है की हवा में धूलकण की मात्रा भी तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दें की राजधानी पटना की हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में वृद्धि देखी गई है. आज मानक से दुगुनी मात्रा में हवा में पीएम 10 कण की मात्रा हो गई है. निश्चित तौर पर राजधानी पटना में जो वायु प्रदूषण की स्थिति है, इसका मुख्य कारण हवा में धूलकण का मिलना है.
कराया जा रहा पानी का छिड़काव: वायू प्रदूषण को कम करने के लिए पटना में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खुले में मकान के निर्माण कार्य पर भी रोक है. पटना नगर निगम द्वारा सड़कों पर समय-समय पर धूल कम हो इसके लिए पानी का छिड़काव करया जा रहा है. इसके बावजूद हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ना चिंता का विषय है. पर्व-त्यौहार के मौसम में तो पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी और बढेगा. बहरहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितने भी दावे कर ले, लेकिन राजधानी पटना में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं.