पटनाः राजधानी पटना में आज गांधी मैदान क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 तक पहुंच गया है. वहीं अगर बात राजा बाजार क्षेत्र की करें तो आज यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 167 तक जा पहुंचा है. पटना के राजवंशी नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 तक जा पहुंचा है. जबकि दानापुर के डीआरएम ऑफिस के आसपास एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 है.
ये भी पढे़ेंः Patna Air Pollution: ठंड की आहट के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना का AQI 129 तक पहुंचा
बढ़ता चला जा रहा वायु प्रदूषण का स्तरः राजधानी पटना में वायु प्रदूषण तेजी से हो रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा ज्यादा मिल रही है. मुख्य रूप से पीएम 10 कण की मात्रा अत्यधिक होने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुना हो गई है. राजधानी पटना की अगर हम बात करें तो सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण राजा बाजार क्षेत्र और गांधी मैदान क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. वैसे दानापुर भी वायु प्रदूषण के मामले में काम नहीं है.
जहरीले हवा में सांस लेने को मजबूर लोगः बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है वैसे पटना नगर निगम और प्रदूषण बोर्ड दोनों मिलकर सड़क पर ज्यादा धूल नहीं उड़े, इसको लेकर लगातार सुबह-शाम पानी का छिड़काव करते नजर आ रहा है. इसके बावजूद हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है और यही कारण है कि अब राजधानी पटना के लोग जहरीले हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
त्यौहार के मौसम में बढ़ सकता है वायु प्रदूषणः अब देखना यह है कि इस स्थिति को बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड किस तरह से नियंत्रित करती है या सिर्फ गाइडलाइन जारी कर बैठ जाती है. वैसे पर्व त्यौहार का मौसम है आतिशबाजी भी खूब होती है. ऐसे में राजधानी पटना की हवा और ज्यादा प्रदूषित होने की आशंका रहती है. इस हालत में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्या कुछ गाइडलाइन जारी करता है यह आने वाला समय बताएगा.