पटना: एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान का नीतीश कुमार पर आरोप है कि बीजेपी को बिहार में नीतीश जी ने ही स्थापित किया और अब उन्हें मुसलमानों पर प्रेम आया है. इसलिए यात्रा निकाल रहे हैं, क्योंकि उनको कुर्सी की फिक्र है. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने कुछ काम नहीं किया है और अपने विधायकों को क्षेत्र में जाकर सरकार के काम गिनाने कह रही है. ये हास्यास्पद है.
ये भी पढ़ें : अख्तरुल ईमान का आरोप- उर्दू का गला घोंट रही है बिहार सरकार, नहीं हो रही टीचर और ट्रांसलेटर की नियुक्ति
'मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल' : अख्तरुल ईमान ने कहा कि बीजेपी जनता को बरगला रही है, लेकिन जनता सब जानती है कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विधायक-सांसद को क्षेत्र में भेज रहे हैं, तो वो सिर्फ और सिर्फ समाज में नफरत फैलाने के मकसद से ही भेज रहे हैं. हमें लगता है कि बिहार के जो इनके नेता हैं. वो समाज में विद्वेष फैलाकर, समाज को बांटकर, अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं, जो अब होनेवाला नहीं है.
"मोदी जी ने देश को जनता के लिए कुछ नहीं किया है ना युवाओं को रोजगार दिया ना डीजल पेट्रोल की कीमत को कम किया ना ही मंहगाई को कम किया. जितना योजना का नाम वो ले रहे हैं, सब फ्लॉप हैं. चाहे वह उज्जवला गैस योजना हो या किसानों को आर्थिक स्थिति मजबूत करने की योजना हो सभी फेल है."- अख्तरुल ईमान, विधायक, एआईएमआईएम
'नीतीश कुमार पर अल्पसंख्यकों को विश्वास नहीं': एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार आज अल्पसंख्यक के वोट बैंक को लेकर अपने पार्टी के नेताओं को अल्पसंख्यक समाज की यात्रा करवा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ही बिहार में बीजेपी को मजबूत करने में मदद की है. बिहार में अगर बीजेपी स्थापित हुई है तो वो नीतीश जी की देन है. यह बात अल्पसंख्यक समाज के लोग भी जानते हैं और कभी भी यह समाज नीतीश जी पर विश्वास नहीं कर सकता है.