पटनाः इन दिनों बिहार विधानमंडल की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा में सीमांचल में तेजी से जनसंख्या बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा. सरकार की ओर से जो जवाब दिया गया कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले सीमांचल में जनसंख्या में ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस पर एआईएमआईएम और आरजेडी के विधायकों ने संजय सरावगी की मंशा पर सवाल खड़ा किया है.
"किशगंज में अल्पसंख्यकों की संख्या ज्यादा है इसिलिए वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. किशनगंज का परकैपिटा इनकम सबसे कम है. वहां मॉरटैलिटी रेट, पलायन, बाढ़ से प्रभावित लोग सबसे ज्यादा हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा."- अख्तरुल इमाम, विधायक एआईएमआईएम
बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर देश में सबसे ज्यादा है. राज्य में सीमांचल के इलाके में जनसंख्या वृद्धि सबसे अधिक है. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी के एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर वार्षिक 2.51 प्रतिशत है जबकि सीमांचल में यह 3.04% है. देश का वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर 1.76 प्रतिशत है.
"संजय सरावगी आरएसएस के लोग हैं. उन्होंने सरकार का काफी गबन किया है. सदन में उन्हें बोलने वहीं दिया जाता है क्योंकि वे बेतुकी बातें करते हैं. देश के किसी भी राज्य का मामला हो सरकार को बैठक करके इसपर काम करना चाहिए."- भाई वीरेंद्र, विधायक,आरजेडी
समझी जा सकती है विधायक की मंशा
संजय सरावगी के सवाल पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा की बीजेपी विधायक की मंशा को आसानी से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को चिंता है तो सभी दलों के साथ बैठक करके बातचीत करें.
"मैं किसी एक इलाके की बात नहीं करता. लेकिन देश में तेजी से बढ़ती आबादी एक बड़ी समस्या रही है और आज ये बढ़ रही है. जब हम आजाद हुए थे तो 30-32 करोड़ थे और आज हम सवा सौ करोड़ हैं और ये चिंता का विषय है."-विनोद नारायण झा, पूर्व मंत्री
सिर्फ सीमांचल नहीं पूरे देश में जनसंख्या में वृद्धि चिंता का विषय है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी रोकथाम के लिए कई काम किए हैं. महिलाओं को शिक्षित करना बिल्कुल सही कदम है. महिलाएं शिक्षित रहेंगी तो जनसंख्या खुद ब खुद कम हो जाएगी."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ेः तेजस्वी के सामने डिफेंसिव मोड में नीतीश, 15 साल में पहली बार सीएम को मिल रही कड़ी चुनौती
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
बता दें कि बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने पहले भी कहा था कि सीमांचल में अल्पसंख्यकों की आबादी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने इसपर चिंता जाहिर की थी. बीजेपी की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग भी हो रही है.