ETV Bharat / state

Agro Bihar Fair 2023: गांधी मैदान में एग्रो बिहार मेला शुरू, कृषि मंत्री बोले-70 फीसद सब्सिडी पर खरीद सकेंगे किसान कृषि यंत्र - गांधी मैदान में एग्रो बिहार मेला शुरू

Patna News गांधी मैदान में एग्रो बिहार मेला 2023 शुरू हो गया है. गुरुवार को मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने किया. यह मेला गांधी मैदान 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. मेले में किसानों को कृषि यंत्र की खरीदारी के लिए 70% तक सब्सिडी दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

एग्रो बिहार मेला का हुआ उद्घाटन
एग्रो बिहार मेला का हुआ उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:08 PM IST

एग्रो बिहार मेला का हुआ उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना में एग्रो बिहार मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) ने किया. यह मेला गांधी मैदान में 9 से 12 फरवरी तक चलेगा. मेले का उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि किसान अगर इस मेले में आकर कृषि यंत्र की खरीदारी करेंगे. उन्हें 70% तक सब्सिडी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : Patna News: मसौढ़ी में बालू के बाद अब मिट्टी पर है माफियाओं की काली नजर, कई जगह पर हो रहा है अवैध खनन

सब्सिडी पर कृषि यंत्र का खरीद कर सकेंगे किसान: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि किसानों की उपज अच्छी हो आर्थिक रूप से मजबूत हो. इसको लेकर कृषि विभाग प्रयास कर रहा है. इस मेले का आयोजन मुख्य रूप से कृषि यंत्र को लेकर हम लोगों ने किया है. जिससे बिहार के विभिन्न जिलों से किसान यहां पर आकर सब्सिडी पर कृषि यंत्र का खरीद कर सकें.

"21 फरवरी को पटना के बापू सभागार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न जिलों से किसान आयेंगे. मेले में किसान के 50% से लेकर 70% तक अनुदान दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल तक यह मेला बंद कर दिया गया था." -सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री

दो साल बाद लगा कृषि यंत्र मेला: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल तक विभाग द्वारा इस तरह के मेला का आयोजन नहीं किया गया. इस बार 4 दिवसीय मेला का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. मुख्य रूप से कृषि यंत्र मेला भी इसमें लगाया गया है. कृषि यंत्र पर विभाग 50% से लेकर 70% तक अनुदान दे रही है. बिहार के विभिन्न जिले के किसान यहां पर आएंगे और कृषि यंत्र की खरीदारी करेंगे.

कंपनी मेले में अच्छे तकनीक का यंत्र बेचे: मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि इससे भी अच्छी तकनीकी वाले कृषि यंत्र कंपनी इस मेले में आए और किसानों को अच्छा से अच्छा तकनीकी का यंत्र बेचें. जिससे किसान को फसल कटाई और बुआई करने में सुविधा हो. इसको लेकर कृषि विभाग प्रयास कर रहा है. बिहार सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि योजनाओं में अनुदान देकर उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं.

एग्रो बिहार मेला का हुआ उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना में एग्रो बिहार मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) ने किया. यह मेला गांधी मैदान में 9 से 12 फरवरी तक चलेगा. मेले का उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि किसान अगर इस मेले में आकर कृषि यंत्र की खरीदारी करेंगे. उन्हें 70% तक सब्सिडी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : Patna News: मसौढ़ी में बालू के बाद अब मिट्टी पर है माफियाओं की काली नजर, कई जगह पर हो रहा है अवैध खनन

सब्सिडी पर कृषि यंत्र का खरीद कर सकेंगे किसान: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि किसानों की उपज अच्छी हो आर्थिक रूप से मजबूत हो. इसको लेकर कृषि विभाग प्रयास कर रहा है. इस मेले का आयोजन मुख्य रूप से कृषि यंत्र को लेकर हम लोगों ने किया है. जिससे बिहार के विभिन्न जिलों से किसान यहां पर आकर सब्सिडी पर कृषि यंत्र का खरीद कर सकें.

"21 फरवरी को पटना के बापू सभागार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न जिलों से किसान आयेंगे. मेले में किसान के 50% से लेकर 70% तक अनुदान दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल तक यह मेला बंद कर दिया गया था." -सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री

दो साल बाद लगा कृषि यंत्र मेला: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल तक विभाग द्वारा इस तरह के मेला का आयोजन नहीं किया गया. इस बार 4 दिवसीय मेला का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. मुख्य रूप से कृषि यंत्र मेला भी इसमें लगाया गया है. कृषि यंत्र पर विभाग 50% से लेकर 70% तक अनुदान दे रही है. बिहार के विभिन्न जिले के किसान यहां पर आएंगे और कृषि यंत्र की खरीदारी करेंगे.

कंपनी मेले में अच्छे तकनीक का यंत्र बेचे: मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि इससे भी अच्छी तकनीकी वाले कृषि यंत्र कंपनी इस मेले में आए और किसानों को अच्छा से अच्छा तकनीकी का यंत्र बेचें. जिससे किसान को फसल कटाई और बुआई करने में सुविधा हो. इसको लेकर कृषि विभाग प्रयास कर रहा है. बिहार सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. यही कारण है कि योजनाओं में अनुदान देकर उन्हें फायदा पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.