पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में कृषि विभाग द्वारा एग्रो बिहार मेला (Agro Bihar Fair In Patna) का आयोजन किया गया है. 12 फरवरी तक यह मेला चलेगा. इस मेले में खासियत है कि विभाग द्वारा किसान पाठशाला भी लगाया गया है. जिसमें सूबे के विभिन्न जिलों से किसान शामिल हो रहे हैं. किसानों को फसलों की उपज कैसे बढ़े, फसलों को वह कैसे लगाएं, किस तरह उसको मेंटेन रखें, इसकी जानकारी किसान पाठशाला में दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नवादा कृषि विभाग ने किया कार्य बहिष्कार करने का एलान, SDM को निलंबित करने कि मांग
एग्रो बिहार मेला का आयोजन : किसान पाठशाला में रोहतास से आए किसान संजय कुमार का कहना है कि हम यहां पर इसीलिए पहुंचे हैं कि हमें जानकारी लेना है कि नैनो यूरिया कितनी मात्रा में फसल में दिया जाए, कब दिया जाए. इन सब बातों की जानकारी लेनी है. वहीं नौबतपुर से पहुंचे किसान महेंद्र प्रसाद का कहना है कि- "किसान पाठशाला लगा है. बहुत खुशी की बात है. हम लोग भी फसल उपजाते हैं, हम गेहूं, चना सहित कई फसल उपजाते हैं. और यहां पर आकर के कई जानकारी हमें लेनी है, कई जानकारी हम लिए भी हैं. हमें अच्छा लगा. विभाग अगर इस तरह मेला में किसान पाठशाला लगाया है तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा."
किसान पाठशाला का आयोजन : किसान पाठशाला में किसानों को सलाह दी जा रही है. पाठशाला के प्रभारी कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार का कहना है कि किसानों की उपज किस तरह बढ़े, इसी उद्देश्य से इस पाठशाला को हम लोगों ने लगाया है. ज्यादा से ज्यादा किसानों को हम लोग सलाह दे रहे हैं. बहुत जिलों से किसान भी यहां पहुंचे हैं और सवाल पूछते हैं. उसका हम जवाब देते हैं और बताते हैं कि किस तरह से जो नए कृषि यंत्र हैं, उनका उपयोग वह करें. जिनसे उन्हें फायदा होगा. हमें लगता है कि इस किसान पाठशाला से किसानों को काफी फायदा होगा.
"गरमा फसल लगाने का मौसम है. उसको लेकर भी हम किसानों से बात कर रहे हैं, उन्हें जानकारी भी साझा कर रहे हैं. जिस तरह विभाग लगातार किसानों के उत्पादन बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है. उसमें एक प्रयास यह भी है. क्योंकि बिहार के विभिन्न जिलों के किसान एग्रो बिहार मेला में आए हैं. कोई कृषि यंत्र खरीदने आया है तो कोई सलाह लेने पहुंचे हैं और इसीलिए हम लोगों ने यहां पर किसान पाठशाला लगाया है." - नीरज कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी