ETV Bharat / state

बिहार में बड़े पैमाने पर लगाए जांएगे कृषि आधारित लघु उद्योग- प्रेम कुमार - patna news

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उद्योग के साथ-साथ रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

कृषि मंत्री
डॉ प्रेम कुमार
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:49 PM IST

पटना: बिहार कृषि प्रधान राज्य हैं. बावजूद यहां के किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. ऐसे में कृषि विभाग ने उद्योगपतियों और कृषि जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. विभाग ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे की लोगों को वृहद पैमाने पर रोजगार मिल सके.

कृषि आधारित उद्योगों से बिहार का होगा विकास
दरअसर, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विभाग से जुड़े उद्योगपति चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में प्रेम कुमार ने पूरे देश के उद्योगपतियों से बिहार में कृषि आधारित उद्योग के लिए आमंत्रित किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में असीम संभावनाएं'
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उद्योग के साथ-साथ रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या मैं मजदूर बाहर के प्रदेशों से वापस आए हैं. ऐसी स्थिति में सभी को रोजगार उपलब्ध कराना बिहार सरकार के लिए एक चुनौती है.

'समन्वय समिति का किया जाएगा गठन'
प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर समन्वय समिति गठित किए जाएंगे. बिहार वापस आए लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर उन्हें कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा. कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए 90% तक अनुदान दिए जाने की योजना है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में कृषि और पशु उत्पादों के व्यापार करने में सहयोग एवं पर्यवेक्षण करने हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है. वहीं, राज्य स्तर पर कृषि विभाग में विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है.

पटना: बिहार कृषि प्रधान राज्य हैं. बावजूद यहां के किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. ऐसे में कृषि विभाग ने उद्योगपतियों और कृषि जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. विभाग ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे की लोगों को वृहद पैमाने पर रोजगार मिल सके.

कृषि आधारित उद्योगों से बिहार का होगा विकास
दरअसर, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विभाग से जुड़े उद्योगपति चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोगों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में प्रेम कुमार ने पूरे देश के उद्योगपतियों से बिहार में कृषि आधारित उद्योग के लिए आमंत्रित किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में असीम संभावनाएं'
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उद्योग के साथ-साथ रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या मैं मजदूर बाहर के प्रदेशों से वापस आए हैं. ऐसी स्थिति में सभी को रोजगार उपलब्ध कराना बिहार सरकार के लिए एक चुनौती है.

'समन्वय समिति का किया जाएगा गठन'
प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर समन्वय समिति गठित किए जाएंगे. बिहार वापस आए लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर उन्हें कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा. कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए 90% तक अनुदान दिए जाने की योजना है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में कृषि और पशु उत्पादों के व्यापार करने में सहयोग एवं पर्यवेक्षण करने हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है. वहीं, राज्य स्तर पर कृषि विभाग में विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.