पटना: मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार बिते 18 जनवरी से गायब हैं. 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई अहम सुराग जुटा पाने में असमर्थ है. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी में कार्यरत सभी पदाधिकारी काफी गुस्से में हैं. पदाधिकारियों ने कृषि पदाधिकारी के जल्द से जल्द पता लागने की मांग की है.
इसके अलावा मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर कृषि पदाधिकारी का कोई सुराग नहीं मिलता है तो सभी कर्मचारी कामकाज को ठप कर देंगे. हम सभी कृषि पदाधिकारी की खोजबीन को लेकर आंदोलन करेंगे.
ड्यूटी के लिए निकले थे कृषि पदाधिकारी
बताया जाता है कि कृषि पदाधिकारी अजय कुमार अपने पटना कंकड़बाग स्थित निवास स्थान से मसौढ़ी कृषि कार्यालय में ड्यूटी करने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते से ही गायब हो गए. इस वजह से पूरे कृषि विभाग में हडकंप मचा हुआ है. साथ ही सभी कर्मचारी पुलिस की कार्रवाई से असंतोष हैं.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कृषि पदाधिकारी के गायब होने से उनके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना से उनका पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों ने कृषि पदाधिकारी के गायब होने को लेकर कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करवाया है.