पटना: निगरानी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपए घूस लेते बख्तियारपुर ब्लॉक के एग्रीकल्चर संयोजक निलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. विभाग की टीम को बख्तियारपुर ब्लॉक के एग्रीकल्चर संयोजक निलेश कुमार के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी.
संयोजक रंगे हाथों गिरफ्तार
निगरानी विभाग की टीम बख्तियारपुर ब्लॉक के एग्रीकल्चर संयोजक निलेश कुमार पर काफी दिन से नजर बनाए हुए थी. मंगलवार को जैसे ही एक शख्स उसे पैसा देने पहुंचा, तभी निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार के साथ उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
10 हजार रिश्वत की मांग
निगरानी विभाग के अनुसार बख्तियारपुर ब्लॉक में एग्रीकल्चर संयोजक निलेश कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बता दें निगरानी विभाग को सूचना मिली थी कि एग्रीकल्चर संयोजक निलेश कुमार 10 हजार रिश्वत की मांग रहे हैं. जिसके बाद निगरानी विभाग के टीम संजय कुमार के नेतृत्व में धावा दल तैयार कर संयोजक को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.