ETV Bharat / state

विपक्ष के सवालों पर बोले कृषि मंत्री- किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा - Agriculture Minister Prem Kumar

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है.

agriculture minister
agriculture minister
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 2:34 PM IST

पटना: किसानों की फसल बर्बादी पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि विपक्ष के सवालों से पहले से ही हम किसानों की समस्या को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद कई इलाकों का दौरा किया है और किसानों के नुकसान का जायजा लिया है. साथ ही अधिकारियों से तुरंत नुकसान का आकलन करने को कहा है. बहुत जल्द ही किसानों को मुआवजा भी मिलेगा.

विपक्ष ने किया हंगामा
बता दें कि बिहार विधान परिषद के बाहर आज सदन की कार्यवाही से पहले आरजेडी ने किसानों की फसल नुकसान का मामला उठाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इस पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष जिन बातों को उठा रहा है, उनके लिए हम पहले से ही काम कर रहे हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि मैंने खुद कई इलाकों में फसलों के नुकसान का जायजा लिया है और किसानों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि 24 घंटे में नुकसान के आकलन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके बाद जल्द से जल्द किसानों को फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वाटर पार्क घूमने के आरोपों पर कहा कि वे वहां निमंत्रण मिलने पर गए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेकार की बातों को उठा रहे हैं. वे किसानों से मिलने गए थे और उसी दौरान वह निमंत्रण पर न सिर्फ शादी समारोह में शामिल हुए बल्कि वाटर पार्क भी गए.

पटना: किसानों की फसल बर्बादी पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि विपक्ष के सवालों से पहले से ही हम किसानों की समस्या को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद कई इलाकों का दौरा किया है और किसानों के नुकसान का जायजा लिया है. साथ ही अधिकारियों से तुरंत नुकसान का आकलन करने को कहा है. बहुत जल्द ही किसानों को मुआवजा भी मिलेगा.

विपक्ष ने किया हंगामा
बता दें कि बिहार विधान परिषद के बाहर आज सदन की कार्यवाही से पहले आरजेडी ने किसानों की फसल नुकसान का मामला उठाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इस पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष जिन बातों को उठा रहा है, उनके लिए हम पहले से ही काम कर रहे हैं. प्रेम कुमार ने कहा कि मैंने खुद कई इलाकों में फसलों के नुकसान का जायजा लिया है और किसानों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि 24 घंटे में नुकसान के आकलन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके बाद जल्द से जल्द किसानों को फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वाटर पार्क घूमने के आरोपों पर कहा कि वे वहां निमंत्रण मिलने पर गए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे बेकार की बातों को उठा रहे हैं. वे किसानों से मिलने गए थे और उसी दौरान वह निमंत्रण पर न सिर्फ शादी समारोह में शामिल हुए बल्कि वाटर पार्क भी गए.

Last Updated : Mar 16, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.