पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 3 और 7 नवंबर को है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी एनडीए के लिए चुनावी प्रचार करने में लगे हैं. हालांकि चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले उन्होंने मुंगेर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष पर निशाना साधा.
"नल जल योजना को लेकर जिस तरह की बातें सामने आ रही है. इसका सरकार जरूर जांच करवाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिहार सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. हम शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कृषि सुधार को लेकर कई वायदे किए हैं. हमारी सरकार इस क्षेत्र में काम भी कर रही है."- प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
'एनडीए को किसी की सहयोग की जरूरत नहीं'
इसके अलावा प्रेम कुमार ने मुंगेर की घटना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इस मामले में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दवा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए को सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल के सहयोग की जरूरत नहीं है. बिहार एनडीए में सिर्फ 4 दल है.
"मुंगेर में जो घटना हुई है, इसमें पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है. वैसे चुनाव आयोग ने वहां के डीएम और एसपी को बदल दिया है. फिर भी हम चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की पूरी जांच करवाकर दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करें."- प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
मुंगेर मामले में एडीजी ने संभाला मोर्चा
बता दें कि मुंगेर जिले में 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई गोलीबारी की घटना तूल पकड़ती जा रही है. मुंगेर में बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने मुंगेर में मोर्चा संभाल रखा है. इसके अलावे पुलिस मुख्यालय ने बीएमपी 15 के कमांडेंट और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अधिकारी को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग में लगाया है.