पटना: वेटनरी कॉलेज के सभागार में कॉम्फेड की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए. इस मौके पर बिहार स्टेट मिल्क कॉपरेटिव फेडरेशन सुधा ने कई इम्युनिटी बूस्टर प्रोडक्ट सहित हल्दी दूध का बोतल और इलाइची फ्लेवर टेट्रा पैक मिल्क को लांच किया गया.
![Agriculture Minister Prem Kumar said that Comfed has brought white revolution in Bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-04-comfedkekarkrammepahunchemantri-pkg-bh10040_08092020180919_0809f_02316_130.jpg)
इस मौके पर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कॉम्फेड ने श्वेत क्रांति लाया है. अपने 36 साल के कार्यकाल में बिहार में सहकारिता समिति बनाकर 12 लाख से ज्यादा किसानों को दुग्ध उत्पादन के काम में लगाया है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. आज बिहार में प्रतिदिन 18 लाख लीटर दूध कॉम्फेड की ओर से राज्य के कई किसान केंद्र पर जमा किए जाते हैं.
किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास
प्रेम कुमार ने साथ ही कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो. इसको लेकर पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में लगातार सरकार की ओर से योजनाएं चलाकर किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाया जा रहा है और जल्द ही डेयरी क्षेत्र में नई योजनओं की भी शुरुआत की जाएगी.
आंगनवाड़ी केंद्रों पर दुग्ध पाउडर का वितरण
इसके साथ ही प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दुग्ध उत्पाद की बिक्री कम होने के कारण कॉम्फेड ने राज्य सरकार के सहयोग से दुग्ध पाउडर बनाया. जिसे हरेक आंगनवाड़ी केंद्र पर वितरित किया गया. ये दूध के पाउडर भी काफी पोष्टिक होते है.