पटना: बिहार सरकार के कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Bihar Agriculture Minister Sarvjit Kumar) ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर पटना के बामेती सभागार में कृषि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विभाग के प्रधान सचिव एन सरवन भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की होती है कि उसके खेत की मिट्टी किस तरह की है और इसको लेकर विभाग लगातार जांच करता रहता है. आज भी हमने कई किसानों को मृदा कार्ड देने का काम किया है. मिट्टी जांच पूरे बिहार में सभी जिलों में हो रही है और किसानों को चाहिए कि वह समय पर अपने खेत का मिट्टी जांच करवा लें.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: धान अधिप्राप्ति को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
किसानों को नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत: सर्वजीत कुमार ने कहा कि खाद केंद्र का मामला है और केंद्र जिस तरह से हम लोगों को खाद भेज रही है कहीं ना कहीं उसे लगातार कृषि विभाग के अधिकारी जिला में भेज रहे हैं और किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि किन जिलों में कितना खाद आपने भेजा है. तो उन्होंने कहा कि ये डाटा अभी हमारे पास नहीं है. कोई भी बात डाटा के साथ कहना चाहिए लेकिन इतना बात जरूर है कि किसानों को कहीं भी हम लोग खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे. इसको लेकर विभागीय अधिकारी काम भी कर रहे हैं और विभाग का पूरा पूरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो.
"खाद केंद्र का मामला है, केंद्र जिस तरह से हम लोगों को खाद भेज रही है, उसे लगातार कृषि विभाग के अधिकारी जिला में भेज रहे हैं और किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं. इतनी बात जरूर है कि किसानों को कहीं भी हम लोग खाद बीज की कमी नहीं होने देंगे इसको लेकर विभागीय अधिकारी काम भी कर रहे हैं और विभाग का पूरा पूरा प्रयास है कि किसानों को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो." :- सर्वजीत कुमार, कृषि मंत्री
बिहार में नही होगी खाद की कोई कमी: उन्होंने दावा किया कि बिहार में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. किसानों को भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज बांटे जा रहे हैं और जहां तक खाद की किल्लत की बात है तो उसे दूर करने की कोशिश विभाग लगातार कर रही है. इसको लेकर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 9 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी: कृषि मंत्री का पदभार लेने के बाद कुमार सर्वजीत ने किया ऐलान