पटना: जिले के बामेति सभागार में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राज्य के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दर्जनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को ज्वाइनिंग लेटर वितरित किया. साथ ही मौके पर कृषि मंत्री ने 'डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन फॉर इनपुट डीलर्स' और 'कौशल विकास योजना' के तहत प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया.
'80 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर'
बता दें कि कृषि मंत्री ने बक्सर जिले के नवनियुक्त प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखपाल और आशुलिपि पद के लिए चुने गए पदाधिकारियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया. मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान देश है. यहां के 80 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि पर निर्भर है. इसलिए राज्य सरकार का किसानों पर विशेष ध्यान है. किसानों के विकास के लिए आये दिन नई-नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.
'किसान विकास में आएगी तेजी'
साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग के रिक्त पदों पर ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति कर विभाग के रुके हुए कामों में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने पूरे बिहार में 2150 पदों के लिए आवेदन निकाला था. जिसके लिए आज दर्जनों जिलों में नियुक्ति हो गई है. दिसंबर तक पूरे राज्य ने नियुक्ति कर ली जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नियुक्तियों से किसानों के विकास में काफी तेजी आएगी.