पटनाः कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फसल को क्षति पहुंचाने वाले टिड्डी दल को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि टिड्डी का दल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्व की तरफ बढ़ रहा है. इस टिड्डी दल के बिहार में आने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि इससे निपटने के लिए कृषि विभाग तैयार है. विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों को कई आदेश दिए गए हैं. ताकि टिड्डी दल को बिहार की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा सके.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस संकट से निपटने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है. प्रखंड स्तर पर से लेकर जिला स्तर और पंचायत स्तर तक के कृषि सलाहकार को अलर्ट पर रखा गया है. इन सलाहकारों को किसान तक मैसेज पहुंचाने का आदेश जारी किया गया हैं. किसानों को अपने अपने खेतों के पास ढोल, मजीरा और थाली पीटने का आग्रह किया जा रहा है. ताकि टिड्डी दल के प्रकोप से बचा जा सके.
टिड्डी रोकने की चल रही तैयारी
प्रेम कुमार का कहना है कि कृषि विभाग टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री से भी बातचीत की गई है. सरकार का उद्देश्य है टिड्डी दल को बिहार के सीमावर्ती जिलों में आने से रोका जाए. कृषि मंत्री के मुताबिक जरुरत पड़ने पर ड्रोन के माध्यम से रसायन का छिड़काव भी किया जाएगा. सीमावर्ती जिलों में रसायन का छिड़काव कर टिड्डी दल को राज्य में रोकने की तैयारी चल रही है.