पटना: उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. यह नीतीश सरकार का 16वां बजट है. सरकार ने 2,18,303 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. यह पिछले साल के बजट (211761 करोड़ रुपए) से 6,542 करोड़ रुपए अधिक है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, सदन में विपक्ष का हंगामा
वहीं, इस बार के बजट में कृषि विभाग को 3335.47 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई. हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना के लिए 550 करोड़ का का बजट प्रावधान किया गया. बजट में पशुधन के स्वास्थ्य के लिए 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
बता दें कि बीते साल बतौर वित्त मंत्री सुशील मोदी ने विधानसभा में बिहार का बजट पेश किया था. 2020-21 का बजट चुनावी बजट रहा था. बीते साल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने किसानों को सस्ती बिजली सहित कई योजनाओं का लाभा दिया था. बीते बजट में किसानों को डीजल अनुदान पर 3 हजार 342 करोड़, सूखा पीड़ितों को 314 करोड़, 12 जिलों में जैविक कृषि प्रोत्साहन योजना, किसानों को सस्ती बिजली देने का प्रवधान, राज्य में मौसम के अनुसार खेती पर जोर दिया गया था.