ETV Bharat / state

पटनाः फुलवारीशरीफ वार्ड-18 के लोग कचरा डंपिंग यार्ड बनने से परेशान, बदबू से जीना दूभर

लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद नगर परिषद और उसके नुमाइंदों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहे. वे बेपरवाह होकर एनएच-98 के बगल में कचरा गिराते और उठाते हैं.

एनएच 98 के किनारे प्रर्दशन करते फुलवारीशरीफ वार्ड 18 के लोग
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:20 PM IST

पटना: फुलवारीशरीफ वार्ड 18 जो कि ठीक एनएच-98 के बगल में है, वहां सालों से नगर परिषद द्वारा पूरे फुलवारीशरीफ का कचरा डंप किया जाता है. इमारतों के ठीक बगल में कचरा डंप किये जाने से इस वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. इस कचड़े की वजह से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है. यही नहीं कचड़े की बदबू से इलाके के कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.

पटना
एनएच 98 किनारे प्रर्दशन करते लोग

'कान पर जू तक नहीं रेंगता'
लोगों का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ आवाज उठाना पड़ा. एनएच-98 को थोड़ी देर तक जाम कर नगर परिषद के खिलाफ उन्होंने प्रर्दशन के साथ नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद नगर परिषद और उसके नुमाइंदों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहे. वे बेपरवाह होकर एनएच-98 के बगल में कचरा गिराते और उठाते हैं. जब लोग मना करते हैं तो नगर परिषद के लोग जबरन कचरा गिराने की बात करते हैं.

कचरा डंप किये जाने से वार्ड 18 के गुस्साएं स्थानीय

पुलिस ने शिकायत अर्जी का दिया आश्वासन
लोगों ने यह भी कहा कि आगे यदि यहां से हमेशा के लिए कचरा नहीं हटाया गया तो वे सड़क जाम के साथ-साथ अनशन पर बैठ जाएंगे. सड़क जाम करने उतरे वार्ड-18 की महिला और पुरुष अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर परिषद को जमकर कोस रहे हैं. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवा दिया. साथ ही लोगों से उनका आवेदन लेकर नगर परिषद को देने का आश्वासन भी दिया.

पटना: फुलवारीशरीफ वार्ड 18 जो कि ठीक एनएच-98 के बगल में है, वहां सालों से नगर परिषद द्वारा पूरे फुलवारीशरीफ का कचरा डंप किया जाता है. इमारतों के ठीक बगल में कचरा डंप किये जाने से इस वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. इस कचड़े की वजह से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है. यही नहीं कचड़े की बदबू से इलाके के कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.

पटना
एनएच 98 किनारे प्रर्दशन करते लोग

'कान पर जू तक नहीं रेंगता'
लोगों का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ आवाज उठाना पड़ा. एनएच-98 को थोड़ी देर तक जाम कर नगर परिषद के खिलाफ उन्होंने प्रर्दशन के साथ नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद नगर परिषद और उसके नुमाइंदों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहे. वे बेपरवाह होकर एनएच-98 के बगल में कचरा गिराते और उठाते हैं. जब लोग मना करते हैं तो नगर परिषद के लोग जबरन कचरा गिराने की बात करते हैं.

कचरा डंप किये जाने से वार्ड 18 के गुस्साएं स्थानीय

पुलिस ने शिकायत अर्जी का दिया आश्वासन
लोगों ने यह भी कहा कि आगे यदि यहां से हमेशा के लिए कचरा नहीं हटाया गया तो वे सड़क जाम के साथ-साथ अनशन पर बैठ जाएंगे. सड़क जाम करने उतरे वार्ड-18 की महिला और पुरुष अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर परिषद को जमकर कोस रहे हैं. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवा दिया. साथ ही लोगों से उनका आवेदन लेकर नगर परिषद को देने का आश्वासन भी दिया.

Intro:फुलवारीशरीफ नगर परिषद की लापरवाही देखनी हो तो वार्ड 18 में चले जाएं, यहां के लोग नगर परिषद द्वारा सड़क के किनारे कचरा गिराए जाने से परेशान है। इसी परेशानी से तंग आकर वार्ड 18 के लोग आज सड़क पर उतर आए और घंटो सड़क जाम कर फुलवारीशरीफ नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।


Body:दरअसल फुलवारीशरीफ का वार्ड 18 जो कि ठीक एनएच 98 के बगल में पड़ता है वहां सालो से नगर परिषद द्वारा पूरे फुलवारीशरीफ का कचरा डंप किया जाता है। इमारते सरिया के ठीक बगल में डंप किये जा रहे इस कचरे की सड़ांध और बदबू से वार्ड 18 के लोग परेशान है। इस कचड़े की वजह से लोगो का आना जाना दूभर हो गया है। यही नही कचड़े की बदबू से इलाके के कई बच्चे बीमार हो गए है। इस इलाके में कचरे की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही है और शिकायत करने पर नगर परिषद और उसके नुमाइंदे किसी के नही सुनते है। शिकायत के बावजूद एनएच 98 के बगल में बेखौफ होकर कचरा गिराया और उठाया जाता है। जब लोग मना करते है तो नगर परिषद के लोग जबरन कचरा गिराने की बात करते है।


Conclusion:आप देख सकते है कि किस तरह से एनएच 98 जो कि पटना को औरंगाबाद से जोड़ता है उसके ठीक बगल में कितना सारा कचरा डंप किया गया है और इसकी बदबू से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। जब कोई कार्रवाई नही हुई तो लोगो ने सड़क पर उतर इसके खिलाफ आवाज उठाया औऱ एनएच 98 को थोड़ी देर तक जाम कर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। लोगो का कहना है कि बार बार शिकायत के बाद भी नगर परिषद के लोग इसी जगह पर कचरा गिरा देते है। नगर परिषद को स्वकस्छ्ता की बात करता है पर वार्ड 18 में आकर देखिए स्वकस्छ्ता अस्वकच्छता में बदल गया है। लोगो का आरोप है कि उनके बार बार शिकायत के बाद में कोई कार्रवाई नही हुई इसलिए उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा आगे यदि यहां से हमेशा के लिए कचरा नही हटाया गया तो वार्ड 18 के लोग सड़क जाम के साथ साथ अनशन पर बैठ जाएंगे। सड़क जाम करने उतरे वार्ड 18 के महिला और पुरुष अपने बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर परिषद को जमकर कोष रहे है। वही हंगामे की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने लोगो को समझाकर जाम को हटवा दिया। साथ ही लोगो से उनका आवेदन लेकर नगर परिषद को देने का आश्वासन भी दिया।
बाइट - सूजीत कुमार - स्थानीय
बाइट - रंजीत - स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.