पटना: फुलवारीशरीफ वार्ड 18 जो कि ठीक एनएच-98 के बगल में है, वहां सालों से नगर परिषद द्वारा पूरे फुलवारीशरीफ का कचरा डंप किया जाता है. इमारतों के ठीक बगल में कचरा डंप किये जाने से इस वार्ड के लोग काफी परेशान हैं. इस कचड़े की वजह से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है. यही नहीं कचड़े की बदबू से इलाके के कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.
'कान पर जू तक नहीं रेंगता'
लोगों का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन सड़क पर उतर कर इसके खिलाफ आवाज उठाना पड़ा. एनएच-98 को थोड़ी देर तक जाम कर नगर परिषद के खिलाफ उन्होंने प्रर्दशन के साथ नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद नगर परिषद और उसके नुमाइंदों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहे. वे बेपरवाह होकर एनएच-98 के बगल में कचरा गिराते और उठाते हैं. जब लोग मना करते हैं तो नगर परिषद के लोग जबरन कचरा गिराने की बात करते हैं.
पुलिस ने शिकायत अर्जी का दिया आश्वासन
लोगों ने यह भी कहा कि आगे यदि यहां से हमेशा के लिए कचरा नहीं हटाया गया तो वे सड़क जाम के साथ-साथ अनशन पर बैठ जाएंगे. सड़क जाम करने उतरे वार्ड-18 की महिला और पुरुष अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए नगर परिषद को जमकर कोस रहे हैं. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंची फुलवारीशरीफ पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवा दिया. साथ ही लोगों से उनका आवेदन लेकर नगर परिषद को देने का आश्वासन भी दिया.