ETV Bharat / state

कांग्रेस तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के खिलाफ, बोले शकीलअहमद- शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला - Madan Mohan Jha

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि अगर महागठबंधन में समझौते में परेशानी होती है. तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सीट बटवारे से पहले सीएम के चेहरा कौन होगा. इसपर सहमति जरूरी है.

Tejashwi
Tejashwi
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:27 PM IST

पटना: महागठबंधन के एक-एक कर कई सहयोगी दल आरजेडी से नाराज दिख रहे हैं. 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम लिया, तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी बाहर हो चुके है. इसके अब कांग्रेस ने भी आरजेडी को आंख दिखाना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद ने कि अगर महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो सभी सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन में समझौते में परेशानी होती है. तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

'सीएम पद को लेकर सहमति जरूरी'
जानकारी के अनुसार आरजेडी की ओर से कांग्रेस को 58 सीट विधानसभा का और 1 सीट लोकसभा का ऑफर किया गया है. राजद के ऑफर पर कांग्रेस ने कहा कि सीट बटवारे से पहले सीएम के चेहरा कौन होगा. इसपर सहमति जरूरी है. शकील अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. ये तय गठबंधन के तमाम सहयोगी को करना है.

शकील अहमद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

बिहार में चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है.

पटना: महागठबंधन के एक-एक कर कई सहयोगी दल आरजेडी से नाराज दिख रहे हैं. 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों महागठबंधन से अलग होकर एनडीए का दामन थाम लिया, तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा भी बाहर हो चुके है. इसके अब कांग्रेस ने भी आरजेडी को आंख दिखाना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद ने कि अगर महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो सभी सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन में समझौते में परेशानी होती है. तो कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

'सीएम पद को लेकर सहमति जरूरी'
जानकारी के अनुसार आरजेडी की ओर से कांग्रेस को 58 सीट विधानसभा का और 1 सीट लोकसभा का ऑफर किया गया है. राजद के ऑफर पर कांग्रेस ने कहा कि सीट बटवारे से पहले सीएम के चेहरा कौन होगा. इसपर सहमति जरूरी है. शकील अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. ये तय गठबंधन के तमाम सहयोगी को करना है.

शकील अहमद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

बिहार में चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.