पटना: दुल्हिन बाजार में पुलिस प्रशासन को लॉक डाउन को सफल कराने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रशासन ने अभियान चलाकर वाहन चालकों और दुकानदारों को चेतावनी दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी. जिसके बाद यहां लोग डरकर घर में रहने लगे हैं.
दुल्हिन बाजार निवासी गणेश प्रसाद ने बताया कि बाजार में होल सेलर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. अनाज कारोबारी आटा, मैदा और चीनी सहित कई सामानों पर 4 रुपये से 6 रुपये तक कीमत ज्यादा वसूल रहे हैं. वहीं, मिथुन कुमार ने बताया कि होल सेल दुकानदारों की मनमानी की शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी से की गई है.
वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी चंदा कुमारी ने बताया कि शिकायत मिली है कि दुल्हिन बाजार में खाद्य पदार्थ के होलसेल दुकानदार मनमानी कीमत पर समान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कालाबजारी करने वाले दुकानदारो को चिन्हित कर उन पर उचित कानूनी करवाई करेंगे.