पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के जनक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के कारण बीते गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. इसकी जानकारी उनके पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी, जिसके बाद दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा पसर गया. सभी राजनेता उनके साथ बिताये पल को याद करने में लगे हुए हैं. वहीं, रामविलास पासवान के निधन की खबर सुनकर उनके पटना एसके पुरी स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पटना से लेकर संसदीय क्षेत्र तक पसरा सन्नाटा
आपको बता दें कि रामविलास पासवान दिल्ली से जब भी पटना आते थे तो वह पार्टी कार्यालय के बाद सीधे अपने इसी आवास पर आकर रहते थे और यहीं पर लोगों से मुलाकात भी किया करते थे, लेकिन उनके निधन की खबर सुनकर गांव से लेकर पटना और उनके संसदीय क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, आज रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एलजीपी कार्यालय लाया जाएगा. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर एसके पुरी स्थित आवास ले जाया जाएगा. इसे लेकर दोनों जगहों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सभी के लिए बेहद खास माने जाते थे रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ना केवल अपनी पार्टी परिवार और समर्थकों के लिए बल्कि अपने साथ रहने वाले सुरक्षाकर्मियों से लेकर स्टाफ तक के लिए बेहद खास माने जाते थे. सबके साथ व्यक्तिगत संबंधों को उन्होंने निभाया और यही वजह है कि उनके चले जाने के बाद सभी गम में डूबे हुए हैं.