ETV Bharat / state

शरद यादव से मिलकर बोले लालू- 'जनता परिवार फिर से होगा एकजुट, नीतीश के लिए कोई जगह नहीं' - Pegasus spy case

पुराने जनता परिवार को एकजुट करने की कवायद में जुटे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) ने शरद यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साफ किया है कि हमारे इस मोर्चे में नीतीश कुमार के लिए अब कोई जगह नहीं है.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना: तबीयत ठीक होने के बाद पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- लालू और मुलायम की 'चाय पर चर्चा', RJD प्रमुख बोले- सम्प्रदायवाद नहीं... देश को समाजवाद की जरूरत

शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं. लालू ने उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि शरद यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है. वे जल्दी ठीक हो जाएंगे.

लालू प्रसाद यादव का बयान

लालू यादव ने कहा कि शरद यादव पार्लियामेंट में नहीं हैं. इसके कारण संसद में उनकी कमी खल रही है. वे हर मुद्दे पर मजबूती से सरकार को घेरते थे. उन्होंने कहा कि मैं, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव फिर से एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए हैं.

लालू ने कहा कि जनता परिवार को फिर से एकजुट करने की उनकी कोशिश जारी है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की थी. वहीं लालू ने पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy case) पर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. सच सामने आना चाहिए.

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए जनता परिवार में अब कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव हम लोग जीत गए थे. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अकेले एनडीए पर भारी पड़ रहा था, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से कई सीटों पर हम लोगों को हरवा दिया गया.

ये भी पढ़ें- प्रिंस राज का चिराग पर निशाना- 'LJP में कोई टूट नहीं, सब वही चेहरे हैं, पर कुछ लोग...'

वहीं एलजेपी में हुई टूट पर लालू ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) बड़े नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. टूट के बाद से पूरा दलित, महादलित समुदाय चिराग के साथ मजबूती से खड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं तो अच्छा रहेगा.

"नीतीश के लिए जगह क्या होगा, जगह तो बनाना पड़ता है. उनके साथ हम पहले भी रहे हैं, लेकिन अभी नहीं समझते हैं कि अब उनके लिए कोई जगह है"- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

ये भी पढ़ें- नीतीश की अंतरआत्मा ले रही करवट? इन तीन बयानों से तो यही लग रहा कि बिहार में 'खेला होबे'!

आपको दें कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. लालू भी अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. दिल्ली में रहकर डॉक्टरों से जांच करा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मोदी सरकार के खिलाफ में मजबूत विकल्प बनाने की कोशिश में भी जुट गए हैं.

नई दिल्ली/पटना: तबीयत ठीक होने के बाद पिछले कई दिनों से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- लालू और मुलायम की 'चाय पर चर्चा', RJD प्रमुख बोले- सम्प्रदायवाद नहीं... देश को समाजवाद की जरूरत

शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं. लालू ने उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना है. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि शरद यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है. वे जल्दी ठीक हो जाएंगे.

लालू प्रसाद यादव का बयान

लालू यादव ने कहा कि शरद यादव पार्लियामेंट में नहीं हैं. इसके कारण संसद में उनकी कमी खल रही है. वे हर मुद्दे पर मजबूती से सरकार को घेरते थे. उन्होंने कहा कि मैं, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव फिर से एकजुट होने की कोशिश में लगे हुए हैं.

लालू ने कहा कि जनता परिवार को फिर से एकजुट करने की उनकी कोशिश जारी है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की थी. वहीं लालू ने पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy case) पर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. सच सामने आना चाहिए.

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए जनता परिवार में अब कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव हम लोग जीत गए थे. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अकेले एनडीए पर भारी पड़ रहा था, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से कई सीटों पर हम लोगों को हरवा दिया गया.

ये भी पढ़ें- प्रिंस राज का चिराग पर निशाना- 'LJP में कोई टूट नहीं, सब वही चेहरे हैं, पर कुछ लोग...'

वहीं एलजेपी में हुई टूट पर लालू ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) बड़े नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. टूट के बाद से पूरा दलित, महादलित समुदाय चिराग के साथ मजबूती से खड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं तो अच्छा रहेगा.

"नीतीश के लिए जगह क्या होगा, जगह तो बनाना पड़ता है. उनके साथ हम पहले भी रहे हैं, लेकिन अभी नहीं समझते हैं कि अब उनके लिए कोई जगह है"- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

ये भी पढ़ें- नीतीश की अंतरआत्मा ले रही करवट? इन तीन बयानों से तो यही लग रहा कि बिहार में 'खेला होबे'!

आपको दें कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. लालू भी अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं. दिल्ली में रहकर डॉक्टरों से जांच करा रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मोदी सरकार के खिलाफ में मजबूत विकल्प बनाने की कोशिश में भी जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.