ETV Bharat / state

नया साल 2022 बनाना है खास तो Patna Zoo जरूर जाएं, जानिए कब से शुरू हो रही ऑनलाइन एडवांस बुकिंग - पटना जू में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन

नया साल 2022 ( New Year 2022 ) को लेकर पटना जू में तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है. नए साल को लेकर इस बार पटना जू के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी की जा सकती है. जिसके लिए कीमत भी निर्धारित कर दिया गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
Patna Zoo
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 2:20 PM IST

पटना: नया साल आने में बस कुछ ही दिन और दूर है. कुछ ही दिन बाद 2021 की विदाई और 2022 का स्वागत किया जाएगा. नए साल के स्वागत के लिए पटनावासी अलग-अलग तरीकों का प्लान कर चुके हैं. नए साल 2022 के स्वागत के जश्न को लेकर पटना जू में तैयारी की जा रही है. दर्शक को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर 26 दिसंबर से अग्रिम बुकिंग (Advance Ticket Booking In Patna Zoo) भी शुरू कर दी जाएगी और चार नए काउंटर भी शुरू किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: चलिए पटना जू घूमने...! 8 अक्टूबर तक फ्री में सैर करने का है मौका

नए साल के आगमन को लेकर पटना जू में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन (Online Ticket Booking In Patna Zoo) भी की जा सकती है. इसे लेकर patnazoo.com पर टिकट उपलब्ध होगा. इस बार भी वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गयी है जबकि बच्चों के लिए टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गयी है. कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

नए साल को लेकर पटना जू में तैयारियां.

ये भी पढ़ें: कोविड गाइडलाइन के अनुसार पटना के पार्कों में हो रहा प्रवेश, बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे जू

इस बार दर्शकों को पटना जू में राइनो के लिए बनाए गए विशेष पार्क के साथ-साथ कई नए जानवर का भी दीदार होगा. इसे लेकर जू प्रशासन जोरो-शोरों से तैयारी कर रहा है. साथ ही बच्चों के लिए पार्क में नए-नए झूले भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 3डी थिएटर में भी सभी शो के लिए टिकट बुक किये जायेंगे. इसकी भी अग्रिम बुकिंग होगी. नए साल के दिन दोनों थिएटर में अलग-अलग तरह के शो दिखाए जाएंगे. कुल मिलाकर देखें तो दर्शक ज्यादा से ज्यादा पटना जू में आये इसे लेकर जू प्रशासन जी जान से लगा हुआ है. जू प्रशासन के अनुसार पिछले साल 20 हजार से ज्यादा दर्शक पटना जू में आए थे. इस बार उम्मीद है कि उससे ज्यादा दर्शक पटना जू पहुंचेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नया साल आने में बस कुछ ही दिन और दूर है. कुछ ही दिन बाद 2021 की विदाई और 2022 का स्वागत किया जाएगा. नए साल के स्वागत के लिए पटनावासी अलग-अलग तरीकों का प्लान कर चुके हैं. नए साल 2022 के स्वागत के जश्न को लेकर पटना जू में तैयारी की जा रही है. दर्शक को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर 26 दिसंबर से अग्रिम बुकिंग (Advance Ticket Booking In Patna Zoo) भी शुरू कर दी जाएगी और चार नए काउंटर भी शुरू किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: चलिए पटना जू घूमने...! 8 अक्टूबर तक फ्री में सैर करने का है मौका

नए साल के आगमन को लेकर पटना जू में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन (Online Ticket Booking In Patna Zoo) भी की जा सकती है. इसे लेकर patnazoo.com पर टिकट उपलब्ध होगा. इस बार भी वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गयी है जबकि बच्चों के लिए टिकट की कीमत 50 रुपये रखी गयी है. कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन की आशंका को देखते हुए सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

नए साल को लेकर पटना जू में तैयारियां.

ये भी पढ़ें: कोविड गाइडलाइन के अनुसार पटना के पार्कों में हो रहा प्रवेश, बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे जू

इस बार दर्शकों को पटना जू में राइनो के लिए बनाए गए विशेष पार्क के साथ-साथ कई नए जानवर का भी दीदार होगा. इसे लेकर जू प्रशासन जोरो-शोरों से तैयारी कर रहा है. साथ ही बच्चों के लिए पार्क में नए-नए झूले भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 3डी थिएटर में भी सभी शो के लिए टिकट बुक किये जायेंगे. इसकी भी अग्रिम बुकिंग होगी. नए साल के दिन दोनों थिएटर में अलग-अलग तरह के शो दिखाए जाएंगे. कुल मिलाकर देखें तो दर्शक ज्यादा से ज्यादा पटना जू में आये इसे लेकर जू प्रशासन जी जान से लगा हुआ है. जू प्रशासन के अनुसार पिछले साल 20 हजार से ज्यादा दर्शक पटना जू में आए थे. इस बार उम्मीद है कि उससे ज्यादा दर्शक पटना जू पहुंचेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.