पटना: राज्य के पटना विश्वविद्यालय (Patna University Entrance test 2022) में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इस एंट्रेस टेस्ट के तहत विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में स्नातक स्तर कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट 12 और 13 जुलाई को आयोजित की है. इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है.
पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता क्यों हो रही खराब, क्या है इसकी वजह?
यहां बनाये गये हैं परीक्षा केन्द्र: पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना वीमेंस कॉलेज और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
कितनी सीटों पर दाखिला: पटना विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों के 4926 सीटों पर एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से स्नातक कोर्स के लिए छात्रों का दाखिला होगा. इनमें पटना साइंस कॉलेज के 750 सीटें, बीएन कॉलेज की 1130 सीटें, मगध महिला कॉलेज के 1156 सीटें, वाणिज्य महाविद्यालय के 930 सीटें और पटना कॉलेज के 960 सीटें शामिल है.