रांची/पटना: शनिवार का दिन लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, इसको लेकर लालू यादव से कानूनन रुप से तीन लोग मुलाकात कर पाते हैं. इसी के मद्देनजर इस शनिवार लालू यादव से शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सयद फैसल अली, मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय और आरजेडी के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव ने मुलाकात की.
नहीं दी गई मिलने की अनुमति
इस दौरान लालू यादव के कई फैन्स भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. बिहार से आए फैन उनके लिए अपने खेत से कई तरह के सब्जी और फल लेकर आए थे. हालांकि उनमें से किसी को भी लालू यादव से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.
गुलाल लगाकर मनाई होली
जिसके बाद उनके फैन्स ने रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर ही गुलाल लगाकर होली मनाई. वहीं, उनके समर्थक ने कहा कि अगर आज लालू यादव बाहर होते तो उनके घर में हीं धूम-धाम से होली मनते और हजारों लोग खुशी से होली खेलते और खाना खाते.